नीना गुप्ता ने दिखाया कि घर पर पनीर कैसे बनाया जाता है, सिडनी से शेयर की रेसिपी

नीना गुप्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है जिसमें वो बताती हैं कि कैसे केवल दो चीजों का इस्तेमाल करके पनीर को आसानी से घर पर बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नीना गुप्ता ने हाल ही में घर पर पनीर बनाने का आसान तरीका शेयर किया है.

पनीर किसी भी इंडियन किचन में पाए जाने वाले सबसे आम डेयरी प्रोडक्टस में से एक है. इस प्रोटीन से भरे पनीर का इस्तेमाल न केवल टेस्टी खाना बनाने में किया जा सकता है, बल्कि ये सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद हो सकती है. आपको हमेशा पनीर को पकाना जरूरी नहीं है. आप इसे सादा या ऊपर से थोड़ा मसाला छिड़क कर भी खा सकते हैं. हममें से कई लोग पास की दुकानों या बाजारों से रेडीमेड पनीर खरीदते हैं. लेकिन इनकी क्वालिटी कैसी है और इसे कैसे बनाया गया है इस पर हमेशा मन में एक सवाल रहता है. बता दें कि इस टेस्टी फूड को आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इसके लिए अपना तरीका शेयर किया.

रील में, नीना को पूरा प्रोसेस समझाते हुए सुना जाता है जबकि कोई और पनीर बना रहा है. शख्स सबसे पहले दूध को गर्म करता है. एक बार जब यह उबल जाए तो वह इसमें थोड़ा सा नींबू का रस डालकर मिला देती हैं. दूध फटने लगता है. इसके बाद, वह दूध को एक कपड़े से ढकी हुई छलनी में डालती है. छलनी को एक बर्तन के ऊपर रखा जाता है. अब फटे हुए दूध को इसमें डालकर छान लिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Neena Gupta Breakfast: नीना गुप्ता का टेस्टी ब्रेकफास्ट मील जो हमें हेल्दी फूड गोल दे रहा है, देखें तस्वीर

Advertisement

फिर फटे हुए दूध को अच्छे से निचोड़कर पानी को निकाल दें और ठंडे पानी के नीचे रख देता है. वह लगभग एक या दो मिनट तक ऐसा करती रहती हैं. नीना बताती हैं कि पानी ठंडा होना चाहिए, क्योंकि यही पनीर बनाने में मदद करेगा. बाद में, वह कपड़े को एक गांठ में बांधती है. फिर इसे एक भारी संगमरमर की प्लेट के नीचे एक थाली में रखा जाता है. नीना बताती हैं कि सेटिंग का समय अलग-अलग हो सकता है. वो पनीर के जमने तक इंतजार करने और उसको टेस्ट करने की सलाह देती हैं, यानी जब तक कि वह आसानी से टूटे बिना एक शेप में आ जाए.

Advertisement

कैप्शन में उन्होंने बताया कि वो 1 लीटर दूध का यूज करती हैं. उनके अनुसार, एक बार वजन के नीचे रखने पर पनीर लगभग 30-40 मिनट में तैयार हो जाना चाहिए. नीचे देखें पूरी रील :

Advertisement
Advertisement

इससे पहले नीना गुप्ता ने अंडा भुर्जी बनाने की अपनी रेसिपी दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. उनके कैप्शन के अनुसार, इसे सिडनी में भी शूट किया गया था.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article