Navratri 2022 Bhog: शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधि-विधान से की गई पूजा से मां कात्यायनी प्रसन्न होती हैं और मनोकामनाएं पूरी करती हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, महिषापुर के वध करने के लिए देवी पार्वती ने मां कात्यायनी का रूप धारण किया था. देवी मां सिंह की सवारी करती हैं. मां कात्यायनी को दानवों, असुरों और पापियों का नाश करने वाली माता माना जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नवरात्रि के छठवें दिन आप मां कात्यायनी को किस चीज का भोग लगा सकते हैं. कहते हैं मां को शहद बेहद प्रिय है यही वजह है किस दिन शहद से बनी चीजों का भोग लगाया जाता है.
मां कात्यायनी को अति प्रिय है शहद-
मान्यता है कि महिषासुर से युद्ध करने के दौरान जब मां थक गईं, तब उन्होंने शहद युक्त पान खाया. इसके खाने के बाद उनकी थकान दूर हो गई और उन्होंने महिषासुर का वध किया. इसलिए कात्यायनी मां की साधना करने वालों को उन्हें शहद से बनी चीजों का भोग लगाना चाहिए. इससे मां प्रसन्न होती हैं और मनवांक्षित फल देती हैं. आप मां को प्रसन्न करने के लिए भोग में शहद की खीर बना सकते हैं. इसे बनाना बेहद आसान होता है. आइए जानते हैं नवरात्रि के 6वें दिन माता कात्यायनी को प्रसन्न करने के लिए कैसे बनाएं शहद की खीर.
शहद की खीर बनाने की सामग्री-
- शहद
- दूध
- व्रत वाले चावल
- इलायची
- ड्राई फ्रूट्स
इस तरह बनाएं शहद की खीर-
1. सबसे पहले एक पैन लें और उसमें दूध और चावल डालकर उसे अच्छी तरह से उबाल लें.
2. ध्यान रहें दूध और चावल धीमी आंच पर ही पकाएं.
3. जब दूध गाढ़ा दिखने लगे तो उसमें शहद मिलाकर थोड़ी देर चलाएं.
4. अब इसमें ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला दें.
5. इसके बाद गैस को बंद कर दें और खीर को नीचे उतार लें.
6. शहद की खीर बनकर तैयार है. इसे ठंडा करें और मां कात्यायनी को प्रसन्न करने भोग में चढ़ाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.