जब भी हम कही घूमने का प्लान बनाते हैं, या किसी नए शहर में जाते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आता है कि वहां कहां खाएं. हम उन शहरों में रहने वाले अपने दोस्तों से खाने की उन जगहों के बारे में जानते हैं जो फेमस हो और जहां टेस्टी खाना भी मिलता हो. फिर चाहे वो स्ट्रीट-स्टाइल फूड हो या किसी फैंसी रेस्टरेंट में खाया गया खाना. हम सब कुछ आज़माना चाहते हैं. बता दें कि अब जब सोशल मीडिया लोगों के लिए एक गाइड बन गया है तो ऐसे में आपको इंस्टाग्राम या फेसबुक पर भी ऐसी कई न्यूज़ फीड पर पॉप अप होती मिल जाएंगी जिनमें अलग- अलग शहरों के बेहतरीन फूड आइटम्स आज़माने की सिफारिशें और रेस्तरां की लिस्ट दी गई हो. लेकिन क्या इस पर भरोसा करना सही है? क्या सच में वो इतनी टेस्टी होंगी जितना बताया गया है. दरअसल हाल ही में मुंबई के सबसे अच्छए रेस्तरां की लिस्ट ट्विटर पर छाई हुई है. लेकिन इस लिस्ट को देखकर कई मुंबईकर नाखुश दिखे.
नारियल के तेल में मिलाकर बस 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं ये चीज, 2 हफ्तों में दिखेगा कमाल का असर
इस लिस्ट को यूजर @kebabandcoke ने ट्विटर पर शेयर किया. उसने कैप्शन में लिखा, "क्या यह एक मजाक है." बता दें कि इस वायरल लिस्ट को अब तक 234k से ज्यादा लोगों ने देखा है और इंटरनेट पर यूजर्स ने इस पर कई कमेंट भी किए हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा,"मुंबई में करने के लिए चीजें - ये कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें आपको देखना चाहिए". इस लिस्ट में कॉफी से लेकर लंच और डिनर तक के लिए रेस्तरां की लिस्ट शेयर की गई थी. इस लिस्ट में कुछ रूफटॉप रेस्तरां और बार भी शामिल हैं. हालांकि मुंबई के लोगों ने इस लिस्ट को पसंद नहीं किया, क्योंकि इस लिस्ट में जो रेस्तरां थे वो बहुत महंगे थे और इस लिस्ट में उन जगहों के नाम नहीं शामिल थे जो वाकई में अपने खाने के लिए जाने जाते हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया,"यह एक मजाक होना चाहिए" ये वो लिस्ट हैं जहां पर जाने से बचना चाहिए. मेरा मतलब है कि इनमें से कही भी अच्छा खाना नहीं मिलता है. हालांकि पहले कुछ शानदार हुआ करते थे लेकिन अब नहीं." कई लोगों ने मुंबई में रहने वाले अपने दोस्तों की अच्छे रेस्तरां की लिस्ट शेयर करने की गुजारिश की, जिन्हें जेब खाली किए बिना आजमाया जा सके.
इस सब्जी को कर लीजिए डाइट में शामिल, तेजी से कम होने लगेगा Body Fat, जानिए तरीके
यहां देखें कमेंट्स
मुंबई में सबसे अच्छे रेस्तरां जिनका प्राइज आसमान को छूता है, आपका इसके बारे में क्या सोचना है? हमें कमेंट में बताएं.