मुंबई के बेस्ट रेस्तरां की लिस्ट ट्विटर पर हुई वायरल, लोगों का फूटा गुस्सा बोले "ये तो मजाक है"

ऑनलाइन वायरल हुई मुंबई में सबसे अच्छा खाना परोसने वाले रेस्तरां की लिस्ट देखकर मुंबई के निवासी काफी निराश थे. यहाँ जानिए इसके पीछे की कहानी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुंबई में खाने के बहुत आइटम मिलते हैं.

जब भी हम कही घूमने का प्लान बनाते हैं, या किसी नए शहर में जाते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहला सवाल यही आता है कि वहां कहां खाएं. हम उन शहरों में रहने वाले अपने दोस्तों से खाने की उन जगहों के बारे में जानते हैं जो फेमस हो और जहां टेस्टी खाना भी मिलता हो. फिर चाहे वो स्ट्रीट-स्टाइल फूड हो या किसी फैंसी रेस्टरेंट में खाया गया खाना. हम सब कुछ आज़माना चाहते हैं. बता दें कि अब जब सोशल मीडिया लोगों के लिए एक गाइड बन गया है तो ऐसे में आपको इंस्टाग्राम या फेसबुक पर भी ऐसी कई न्यूज़ फीड पर पॉप अप होती मिल जाएंगी जिनमें अलग- अलग शहरों के बेहतरीन फूड आइटम्स आज़माने की सिफारिशें और रेस्तरां की लिस्ट दी गई हो. लेकिन क्या इस पर भरोसा करना सही है? क्या सच में वो इतनी टेस्टी होंगी जितना बताया गया है. दरअसल हाल ही में मुंबई के सबसे अच्छए रेस्तरां की लिस्ट ट्विटर पर छाई हुई है. लेकिन इस लिस्ट को देखकर कई मुंबईकर नाखुश दिखे.

नारियल के तेल में मिलाकर बस 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं ये चीज, 2 हफ्तों में दिखेगा कमाल का असर

इस लिस्ट को यूजर @kebabandcoke ने ट्विटर पर शेयर किया. उसने कैप्शन में लिखा, "क्या यह एक मजाक है." बता दें कि इस वायरल लिस्ट को अब तक 234k से ज्यादा लोगों ने देखा है और इंटरनेट पर यूजर्स ने इस पर कई कमेंट भी किए हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा,"मुंबई में करने के लिए चीजें - ये कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें आपको देखना चाहिए". इस लिस्ट में कॉफी से लेकर लंच और डिनर तक के लिए रेस्तरां की लिस्ट शेयर की गई थी. इस लिस्ट में कुछ रूफटॉप रेस्तरां और बार भी शामिल हैं. हालांकि मुंबई के लोगों ने इस लिस्ट को पसंद नहीं किया, क्योंकि इस लिस्ट में जो रेस्तरां थे वो बहुत महंगे थे और इस लिस्ट में उन जगहों के नाम नहीं शामिल थे जो वाकई में अपने खाने के लिए जाने जाते हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया,"यह एक मजाक होना चाहिए" ये वो लिस्ट हैं जहां पर जाने से बचना चाहिए. मेरा मतलब है कि इनमें से कही भी अच्छा खाना नहीं मिलता है. हालांकि पहले कुछ शानदार हुआ करते थे लेकिन अब नहीं." कई लोगों ने मुंबई में रहने वाले अपने दोस्तों की अच्छे रेस्तरां की लिस्ट शेयर करने की गुजारिश की, जिन्हें जेब खाली किए बिना आजमाया जा सके.

Advertisement

इस सब्जी को कर लीजिए डाइट में शामिल, तेजी से कम होने लगेगा Body Fat, जानिए तरीके

यहां देखें कमेंट्स 

Advertisement
Advertisement

मुंबई में सबसे अच्छे रेस्तरां जिनका प्राइज आसमान को छूता है, आपका इसके बारे में क्या सोचना है? हमें कमेंट में बताएं.

कैसे बनाएं इंस्टेंट ओट्स डोसा | Instant Oats Dosa Recipe

Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video