Monkeypox Virus: क्या है मंकीपॉक्स वायरस? कैसे फैलता है , जानें लक्षण और बचाव के तरीके

Monkeypox Virus: मंकीपॉक्स एक जूनोसिस वायरस यानि जानवरों से इंसानों में फैलने वाला संक्रमण है. मंकीपॉक्स वायरस, स्मॉल पॉक्स यानी चेचक के वायरस के परिवार का ही सदस्य है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Monkeypox Virus: इस वायरस के संक्रमण का इलाज उपलब्ध है.

Monkeypox Virus: मंकीपॉक्स एक जूनोसिस वायरस यानि जानवरों से इंसानों में फैलने वाला संक्रमण है. मंकीपॉक्स वायरस, स्मॉल पॉक्स यानी चेचक के वायरस के परिवार का ही सदस्य है. मंकीपॉक्स वायरस का पहला केस भारत में मिला है. केरल के कोल्‍लम जिले से मंकीपॉक्स (Monkeypox Virus) का मामला सामने आया है. मरीज हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से लौटकर आया था. मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर संदिग्‍ध को तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. टेस्‍ट में उसके मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. इस वायरस के संक्रमण का इलाज उपलब्ध है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक मंकीपॉक्सवायरस से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर का अनुपात लगभग 3-6% रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 73 देशों के हजारों की संख्या में मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. आपको बता दें कि मंकीपॉक्स 1958 में पहली बार एक बंदर में पाया गया था. 

Quick Omelette Hustle: मिडनाइट क्रेविंग को शांत करने के लिए मिनटों में तैयार करें शेफ स्टाइल ऑमलेट

मंकीपॉक्‍स वायरस संक्रमण कितना खतरनाक?

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक मंकीपॉक्स एक दुर्लभ वायरस है, जिसका संक्रमण कुछ मामलों में गंभीर हो सकता है. इस वायरस के दो स्‍ट्रेन्‍स हैं- पहला कांगो स्ट्रेन और दूसरा पश्चिम अफ्रीकी स्ट्रेन. 

Advertisement

Sawan Vrat Diet Tips: सावन सोमवार व्रत में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, यहां जानें...

Advertisement

मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण के लक्षण-  (Monkeypox Symptoms)

  • बुखार
  • सिर दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • कमर दर्द
  • कंपकंपी छूटना
  • थकान और सूजी हुई लिम्फ नोड्स

कैसे फैलता है इंसानों में मंकीपॉक्स-  How Does Monkeypox Spread In Humans?

एक्सपर्ट की माने तो मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित किसी जानवर के संपर्क में आने से यह इंसानों में फैलता है. यह वायरस मरीज के घाव से निकलकर आंख, नाक और मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है. जिसमें बंदर, कुत्ते और गिलहरी जैसे जानवरों शामिल हैं. संक्रमित व्यक्ति से भी दूसरे व्यक्ति में संक्रमण फैल सकता है. 

Advertisement

Monsoon में पेट को रखना है हेल्दी तो इन Foods का करें सेवन, नहीं होगा पेट खराब

मंकीपॉक्स वायरस से कैसे करें बचाव- How To Protect Against Monkeypox Virus?

अगर आपको प्लू और शरीर में किसी भी तरह के दाने नजर आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Advertisement

मंकीपॉक्स के संक्रमित मरीज के संपर्क में न आएं.

एक्सपर्ट अनुसार मंकीपॉक्स मरीजों को 21 दिन के लिए आइसोलेट करने की सलाह दी जाती है.

Mango Lemonade Recipe: कैसे बनाएं मैंगो लेमनेड | मैंगो लेमनेड बनाने की वि​धि

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Adani Group ने America में रिश्वत के आरोपों को झूठा और निराधार बताया