रोज रात को सोने से पहले कच्चे दूध में ये चीज मिलाकर चेहरे पर लगा लें, 7 दिनों में झुर्रियां और फाइन लाइन्स हो जाएंगी गायब

Wrinkles Home Remedies: आपके किचन में मौजूद कच्चा दूध आपकी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है. अगर आप रात को सोने से पहले चेहरे पर कच्चे दूध में कुछ चीजों को मिलाकर लगाएं तो आपकी स्किन बेदाग और निखरी हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Raw Milk For Skin: कच्चा दूध झाइयों और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करता है.

How to Use Milk For Wrinkles: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बेदाग और निखरी दिखे. लेकिन आज के समय में पॉल्यूशन, खराब खानपान और लाइफस्टाइल के साथ ही केमिकल्स युक्त चीजों का इस्तेमाल स्किन को खराब कर देता है. इसके साथ ही उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झाइयां और फाइन लाइन्स नजर आने लग जाते हैं. इन लक्षणों को आने से रोका नहीं जा सकता है,  लेकिन इनके आने में देरी की जा सकती है अगर आप अपना स्किन केयर सही से करें तो. मार्केट में कई एंटी एजिंग क्रीम्स तो मिलती हैं लेकिन इनमें मौजूद केमिकल कई बार फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में अगर आपकी स्किन भी सेंसटिव है और आप ज्यादा केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप स्किन से जुड़ी इन परेशानियों को दूर करने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं. आपके किचन में मौजूद कच्चा दूध आपकी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है. अगर आप रात को सोने से पहले चेहरे पर कच्चे दूध में कुछ चीजों को मिलाकर लगाएं तो आपकी स्किन बेदाग और निखरी हो सकती है. आइए जानते हैं झुर्रियां और फाइन लाइन्स दूर करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कैसे करना है. 

झाइयां और फाइन लाइन्स दूर करने के घरेलू नुस्खे ( Home Remedies for Wrinkles and Fine Lines)

ये भी पढ़ें: सोने से पहले या सुबह खाली पेट गर्म पानी और दूध में मिलाकर पी लें ये एक चीज, पेट झट से होगा साफ, कब्ज से मिलेगा छुटकारा

दूध और गुलाब जल

चेहर पर पड़ी झाइयां और फाइन लाइन्स को दूर करने के लिए आप कच्चे दूध में गुलाब जल को मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच कच्चा दूध लें और उसमें कुछ बूंद गुलाब जल की डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब चेहरे को साफ कर के कॉटन की मदद से इसे अपने फेस पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें. सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें. हर रोज इसके इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनों में अंतर दिखने लग जाएगा. 

Advertisement

दूध और हल्दी 

झुर्रियां और फाइन लाइन्स को दूर करने के लिए आप रात को सोने से पहले चेहरे पर दूध में हल्दी मिलाकर लगा सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी में 2-3 चम्मच दूध लें और इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह में मिला लें. अब कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक के लिए छोड़ दें. सूख जाने पर चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10