मसाबा गुप्ता ने लिए फ्राइड चिकन के मजे, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी- Pics Inside

Masaba Gupta: हाल ही में, मसाबा गुप्ता ने डिनर में टेस्टी फ्राइड चिकन का मजा लिया, जिसे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मसाबा गुप्ता ने शेयर की अपनी फूड डायरी की एक झलक

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डालती हैं तो उनके फैंस का प्यार उनको खूब मिलता है. हम हमेशा ही मसाबा के गैस्ट्रोनॉमिक एडवेंचर्स का इंतजार करते हैं. हम सब जानते हैं कि मसाबा फिटनेस फ्रीक हैं लेकिन इसके साथ ही वो फूडी भी हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि मसाबा को ये आदत उनकी मां नीना गुप्ता से मिली है. माँ-बेटी दोनों ही खाने के लिए एक अनकंडीशनल लव शेयर करती हैं. समय-समय पर, वो दोनों टेस्टी खाना खाती हैं, जिसे देखकर हमारे मुंह में भी पानी आ जाता है. इस बार भी मसाबा ने ऐसा ही कुछ किया है. मसाबा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया जिसे देखकर आपको भूख लग जाएगी. दरअसल मसाबा ने फ्राइ़ड चिकन के मजे लिए तो वहीं नीना गुप्ता ने रात के खाने में घर की सब्जियां खाईं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, मसाबा गुप्ता ने अपने खाने की थाली में रखे हुए फ्राइड चिकन की एक धुंधली तस्वीर शेयर की. भले ही यह स्नैप क्लियर नहीं था, लेकिन जितना भी उसे देख पा रहे थे उससे एक बात तो साफ थी कि यह खाने में बहुत ही टेस्टी था. मसाबा ने यह पोस्ट डालते हुए कैप्शन दिया, "फ्राइड चिकन ब्लर..कोई मुझे रोके."

Masaba Gupta ने शेयर किया जिम वर्कआउट वीडियो, हेडस्टैंड करते आई नजर Video Inside

वहीं नीना गुप्ता ने रात का खाने में अपने घर में उगाई गई सब्जियों को तैयार किया. उनके डिनर में भिन्डी के दो पीस और कुछ पनीर के पीस के साथ एक गरमागरम रोटी शामिल थी. नीना ने सबसे पहले एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्लेट पर मसाले में लिपटी हुई कुछ भिंडिया देखी जा सकती हैं. बैकग्राउंड में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, “मेरे गमले माई दो भिंडी उगी है, दोनो भिंडी को मसाला लगा के, आधी रोटी के साथ भिंडी खा रही हूं.”

अगली स्लाइड में नीना गुप्ता ने हमें अपने डिनर टेबल की एक झलक दिखाई. उनकी थाली में दो भिंडी, पनीर की सब्जी और एक रोटी थी. एक बार फिर नीना ने कहा, “दो भिंडी, और दूसरी पनीर की सब्जी, लेकिन भिंडी तो अपनी उगाई हुई है ना तो उसका तो स्वाद ही अलग है.

Shilpa Shetty ने शेयर किया फिटनेस वीडियो, Perfect Body Shape चाहिए तो करें ये एक्सरसाइज

तो आपको मसाबा और नीना में किसका खाना ज्यादा अच्छा लगा? 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article