Dietician ने बताया इस तरीके से आम खाने से Weight loss होता है जल्दी, आप भी कर लीजिए फॉलो

Weight Loss Pudding: आम खाने से वजन बढ़ने का डर इसकी एक वजह होता है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आप भी आम को उतने ही मजे से खा सकते हैं वो भी वजन को कम करते हुए तो शायद आपको इस बात पर यकीन ना हो.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वजन कम करने में मदद करेगा आम, इस तरह बनाएं टेस्टी पुडिंग.

Mango for Weight Loss: गर्मियों का मौसम आ गया है और इसी के साथ इस सीजन का राजा कहे जाने वाले फल आम भी हमारे खाने की थाली में खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए आ गए हैं. साल में एक बार ये फल आता है और हर कोई इसको खाना चाहता है. लेकिन इन सबके बावजूद भी कई लोग इस फल को खाने से हिचकिचाते हैं. जो लोग वजन कम करना चाहते हैं या फिर वजन को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. वो लोग चाहते हुए भी इस फल से दूर रहते हैं. इसको खाने से वजन बढ़ने का डर इसकी एक वजह होता है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आप भी आम को उतने ही मजे से खा सकते हैं वो भी वजन को कम करते हुए तो शायद आपको इस बात पर यकीन ना हो. पर ये पूरी तरह से सच है. आप आम से एक खास रेसिपी बनाकर खा सकते हैं और यकीन मानिए ये आपके वजन को घटाने में मदद करेगा. 

कमर और पेट की चर्बी ने बिगाड़ दिया है फिगर? पीना शुरू कर दीजिए ये 4 Summer Drink, Weight loss के लिए है रामबाण

आम की ये वेट लॉस रेसिपी शेयर की है डाइटीशियन नताशा मोहन ने. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे उन्होंने आम से बनी ये हेल्दी वेट लॉस रेसिपी शेयर की है. इसको बनाना बेहद ही आसान है. 

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वजन कम करने वाली मैंगो पुडिंग के लिए सामग्री | Weight Loss Mango Pudding Ingredients

  • साबूदाना - 30 ग्राम 
  • कोकोनेट मिल्क - 12 कप
  • मैंगो - 50 ग्राम
  • चिया सीड्स - 1 
  • अनार 
  • पिस्ता

मैंगो पुडिंग रेसिपी | Mango Pudding Recipe

  1. इसको बनाने के लिए रात को भिगोए हुए साबूदाने को एक पैन में डालें और उसमें नारियल दूध डालकर उसे अच्छे से मिक्स कर के पका लें. 
  2. अब कुछ आम के पीस को चम्मच से मैश कर लें. 
  3. अब एक गिलास लें.
  4. उसमें भीगे हुए चिया सीड्स डालें. साबूदाना,फिर इसमें मैश किए हुए आम, फिर आम के कुछ टुकड़े, अनार और पिस्ता डालकर इसे गार्निश कर लें. 
  5. आपकी टेस्टी वेट लॉस मैंगो पुडिंग बनकर तैयार है.

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!
Topics mentioned in this article