मलाइका अरोड़ा को पसंद है घर का बना खाना, देखिए दिल्ली आकर उन्होंने क्या खाया

मलाइका अरोड़ा अपने फूड गेम के साथ वापस आ गई हैं. भोजन के लिए उनका प्यार किसी सी छिपा नही है. उनका दिल घर के बने खाने के लिए मचलता रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अपनी फूड डायरी शेयर करती रहती हैं.

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम बाहर कितना अच्छा खाना खाते हैं, हम अक्सर घर पर बने खाने में ही आराम ढूंढते हैं. और हमारी पसंदीदा हस्तियाँ भी इससे अलग नहीं हैं. मलाइका अरोड़ा अपने फूड गेम के साथ वापस आ गई हैं. भोजन के लिए उनका प्यार किसी सी छिपा नही है. उनका दिल घर के बने खाने के लिए मचलता रहता है. फिर वो चाहे चिकन बिरयानी हो या फिर अपने दोस्तों को खुश करना, मलाइका की पहली पसंद हमेशा घर का बना खाना ही रहेगा. ऐसे में उनके दोस्त ने उनको घर से बनी पिन्नी का सरप्राइज दे दिया है, उनके लिए यह सरप्राइज किसी सौगात से कम नहीं था. बी-टाउन डीवा ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पिन्नी से भरे एक बॉक्स की फोटो शेयर की थी. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "जब मेरे कमरे में पहुंचने से पहले ही प्यार से बनाया गया घर का बना पिन्नियों का एक डिब्बा मेरा इंतजार कर रहा होता है."

Featured Video Of The Day
Top International News April 4: PM Modi-Muhammad Yunus की आज मुलाकात! | Myanmar Earthquake | Trump
Topics mentioned in this article