मैकरोनी से भरे समोसे का वीडियो वायरल हुआ तो लोग बोले - कुछ तो शर्म करो, लगता है किसी ने समोसे को बद्दुआ दी होगी

Viral Video: समोसा प्रेमियों ने अपनी निराशा जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स किए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वीडियो में देखा जा सकता है समोसा मैकरोनी से भरा है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • समोसा को कई चीजों के साथ प्रयोग किया गया है.
  • लेटेस्ट क्रिएशन मैकरोनी और समोसा है.
  • पढ़ें समोसे की इस अजीबोगरीब रेसिपी पर इंटरनेट कैसे हैरान हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Macaroni filled samosa: इटेलियन फूड किसे पसंद नहीं है? जब हम इसमें देसी तड़का मिलाते हैं तो चीजें और भी मजेदार हो जाती हैं. चाहे पिज्जा हो या पास्ता, देसी मसालों ने खाने में लाजवाब ट्विस्ट डाला है, लेकिन अब फ्यूजन ट्रेंड ने स्ट्रीट स्नैक्स को भी प्रभावित किया है. हम बात कर रहे हैं मैक्रोनी स्टफिंग के साथ परोसे जाने वाले समोसे की. जी हां, आपने सही पढ़ा. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. समोसे के अंदर भरने वाले पारंपरिक आलू की जगह मैक्रोनी के साथ एक अनूठा ट्विट दिखाया. वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "कहां गया आलू को ढूंढो."

उर्फी जावेदी की लेटेस्ट ड्रेस पर आया सारे टी-लवर्स का दिल, जानिए क्या है खास

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. समोसा प्रेमियों ने अपनी निराशा जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने भी पोस्ट के नीचे एक कमेंट किया. इसमें लिखा था, "कुछ तो शर्म करो जनाब"
एक यूजर ने लिखा, 'लगता है किसी ने समोसे को बद्दुआ दी होगी'

Advertisement

एक दूसरे ने कहा, "ये यार हमारी पसंदीदा चीजों को ही क्यों टारगेट कर रहे हैं."

नारियल के तेल में मिलाकर बस 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं ये चीज, 2 हफ्तों में दिखेगा कमाल का असर

Advertisement

कुछ ने बॉलीवुड रेफरेंस के साथ इसे फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी के 90 के दशक के हिट गाने समोसे में आलू से जोड़ते हुए एक यूजर ने लिखा, “अरे इसका मतलब शालू का बॉयफ्रेंड शालू को छोड़ दिया क्या? क्योंकि हमने वादा किया था, जब तक रहेगा समोसे में आलू, मैं तेरा रहूंगा ओ मेरी शालू. एक दूसरे यूजर ने कहा, "अक्षय कुमार कोने में रो रहे हैं."

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट किया, "इसका स्वाद लाजवाब है, हर एक्सपेरिमेंट फेल नहीं होता!"

एख दूसरे यूजर ने लिखा, “मैकरोनी भरवां समोसे स्वाद में अच्छे होते हैं. कम से कम मुझे यह पसंद है."

ये एक्सपेरिमेंट स्वाद की विविधता को दर्शाता है. भोजन कई संस्कृतियों को एक साथ ला सकता है और लोगों के लिए सुखद आश्चर्य पैदा कर सकता है. इस इंडियन-इटेलियन फ्यूजन पर अपने विचार हमें बताना न भूलें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Playing 11: Sunil Gavaskar के गंभीर सवालों से उठा विवाद, फैंस ने विराट-रोहित से जोड़ा बयान