Little Girl Viral Video: छोटी बच्ची ने बर्थडे केक को समझ लिया पूजा की थाली, वायरल वीडियो देख इंप्रेस हुआ इंटरनेट

Viral Video: ऑनलाइन वायरल हो रहा एक छोटी बच्ची के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो, हर किसी के दिल को छू लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Viral Video: छोटी बच्ची का दिल छू लेने वाला वायरल वीडियो.

बच्चे अक्सर अपने परिवार के बड़ों से संस्कार और अच्छी बातें सीखते हैं. अपनी मां की तरह साड़ी पहनने से लेकर अपने दादा-दादी से खान-पान की आदतें सीखने तक, बच्चे अपने पालन-पोषण करने वालों का मासूम सा प्रतिबिंब होते हैं. ये प्रभाव उनके तौर-तरीकों और दिखावे से बढ़कर सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों तक फैले होते हैं. आजकल ऑनलाइन वायरल हो रहा एक दिल को छू लेने वाला वीडियो इसे बखूबी दर्शाता है. एक छोटी बच्ची अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान अपनी सांस्कृतिक समझ का प्रदर्शन करती है, और यह हर किसी के दिल को छू लेता है. 

क्लिप में, बच्ची एक हार्टली फैमिली सेलिब्रेशन के दौरान अपना ब्रर्थडे केक काटने वाली है, उसके दादा-दादी पास में बैठे हैं. लेकिन इसके बाद जो होता है, वह निश्चित रूप से आपके दिल को छू जाएगा. केक काटने से पहले मोमबत्तियां बुझाने के बजाय, बच्ची हाथ जोड़कर लौ से आशीर्वाद लेती है, उसे पूजा की थाली की तरह मानती है. उसके बगल में बैठी उसकी दादी भी उसमें शामिल हो जाती हैं, और उनकी मासूमियत वाकई मनमोहक है. इस मनमोहक पल के साथ लिखा है, "जब बाबा-दादी ने पाला: लौ = पूजा." इस पल का कैप्शन है, "बच्ची का सही पालन-पोषण हुआ!"

ये भी पढ़ें: YouTuber आशीष चंचलानी ने इन चीजों को खाकर 6 महीने में घटाया 40 किलो वजन

यहां देखें वीडियो:

इस वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र्स से तुरंत ही ढेरों तारीफ़ें मिलने लगीं. एक यूज़र ने लिखा, "कितना खूबसूरत! जब संस्कृति इतनी गहराई से जड़ें जमाए हुए हो, तो जन्मदिन की लौ भी कामना की बजाय प्रार्थना का क्षण बन जाती है. जो आत्मा प्रकाश में दिव्यता देखती है, वह पहले से ही भीतर से प्रकाशित होती है." एक और ने कहा, "यह दर्शाता है कि घर में सांस्कृतिक मूल्य कितने मज़बूत होते हैं." किसी ने लिखा, "कितना मासूम, मुझे यह बहुत पसंद है." इसी भावना को दोहराते हुए, एक व्यक्ति ने लिखा, "दादी के प्रति सम्मान - अव्यवस्था पर संस्कृति. दादी-पोती की वैल्यू बेस्ट रूप में."

एक और ने कहा, "इस नन्ही बच्ची ने भारत और असल में पूरी दुनिया को जन्मदिन मनाना सिखाया है." एक व्यक्ति ने कहा, "ओह, कितना प्यारा है... बच्चों के विकास के लिए दादा-दादी बहुत ज़रूरी होते हैं," वहीं एक और ने परिवार की सीख की तारीफ़ करते हुए कहा, "वे उसकी सही परवरिश कर रहे हैं."

Heart Attack in Children: बच्चों में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, पर क्यों, डॉक्टर से जानें इसके कारण

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramleela के मंच पर 'दशरथ' को आया Heart Attack, रुला गया VIDEO | Breaking News | Top News