नींबू पानी में मिलाकर पी लें ये एक चीज, लू और डिहाइड्रेशन की समस्या से रहेंगे कोसों दूर

Drink For Heat Stroke: गर्मियों के मौसम में लू लगना और पानी की कमी होना एक आम समस्या में से एक है. अगर आप भी इससे बचना चाहते हैं, तो नींबू पानी में इस चीज को मिलाकर पी सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Heat Stroke: लू से बचने के लिए क्या पीएं.

Lemon Water Mixed With Black Salt: चिलचिलाती गर्मी में लू लगना और पानी की कमी होना एक आम बात है. लेकिन लू और पानी की कमी से शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी इस भीषण गर्मी में खुद को हेल्दी और सेहतमंद रखना चाहते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें. लेकिन दिक्कत तब आती है कि जब हम ज्यादा पानी पी नहीं पाते है. ऐसे में आप नींबू पानी, नारियल पानी, जूस आदि का सेवन कर सकते हैं. अगर आप भी लू और गर्मी से बचना चाहते हैं, तो नींबू पानी में काला नमक मिलाकर पी सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. इस ड्रिंक के सेवन से शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.

नींबू पानी में काला नमक मिलाकर पीने के फायदे-(Nimbu Pani Mein Kala Namak Milakar Pine Ke Fayde)

1. गर्मी को मात देने-

नींबू पानी और काला नमक का मिश्रण शरीर को ठंडा रखने में मदद कर सकता है और गर्मी से राहत दिला सकता है. इस ड्रिंक के सेवन से शरीर में पानी की कमी को भी दूर करने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें- खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं सेहत में भी कमाल है हरी मिर्च, इन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवन

Advertisement

2. इम्यूनिटी को बढ़ाने-

नींबू पानी में काला नमक मिलाकर पीने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. क्योंकि मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है. 

Advertisement

3. वजन घटाने-

नींबू पानी में काला नमक मिलाकर पीने से शरीर को डिटॉक्स करने में मदद मिल सकती है, जिससे वजन कम करने में भी मदद मिलती है. अगर आप रोजाना इस ड्रिंक का सेवन करते हैं, तो वजन को कंट्रोल कर सकते हैं.

Advertisement

4. पेट के लिए-

काला नमक और नींबू दोनों ही पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं, जिससे एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है. जिन लोगों को पेट से जुड़ी समस्याएं हैं उनके लिए इसका सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement

Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की हुई मौत