Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के टिफिन में बनाएं लौकी से बनी ये टेस्टी कबाब, नोट करें रेसिपी बच्चे मांग-मांग कर खाएंगे

Kid's Lunchbox Recipe: लौकी, एक हरी सब्जी जिसका नाम सुनते ही बच्चे और कुछ बड़े मुंह बना लेते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर लौकी कई लोगों की फेवरेट लिस्ट से बाहर रहती है. खासतौर से बच्चे इसे खाने से बचते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नही है कि आप उनको ये ना खिलाएं. आइए जानते हैं लौकी से बनी इस टेस्टी डिश के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kid's Lunchbox Recipe: लौकी से बनाएं टेस्टी कबाब.

Kid's Lunchbox Recipe: लौकी, एक हरी सब्जी जिसका नाम सुनते ही बच्चे और कुछ बड़े मुंह बना लेते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर लौकी कई लोगों की फेवरेट लिस्ट से बाहर रहती है. खासतौर से बच्चे इसे खाने से बचते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नही है कि आप उनको ये ना खिलाएं. अगर आप भी अपने बच्चे के लंच में हेल्दी और टेस्टी दोनों चीजों का तड़का लगाना चाहते हैं तो आप उनके लिए लौकी से बनी ये डिश बना सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी डिश बताएंगे जो कि आपके बच्चे को पसंद आएगी और वो इसे मजे से खाएंगे भी. आइए जानते हैं लौकी के कबाब बनाने की रेसिपी. 

लौकी के कबाब बनाने की रेसिपी ( Lauki Kabab Recipe)

Kid's Lunchbox Recipe: बच्चे के लिए टिफिन बॉक्स में बनाएं टेस्टी कॉर्न चीज पराठा, नोट करें रेसिपी

सामग्री

  • 1 लौकी
  • 1/2 कप पनीर
  • 1/2 कप ब्रेडक्रम्ब्स
  • 4-5 काजू
  • 1/2 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1/2 चम्मच हरी मिर्च पेस्ट
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला
  • 1/4 चम्मच काली मिर्च
  • 1/4 कप फ्रेश क्रीम
  • स्वादानुसार नमक
  • मक्खन या घी
  • हरा धनिया गार्निश के लिए

रेसिपी 

लौकी के कबाब बनाने के लिए सबसे पहले आप लौकी को कद्दकूस कर लें. अब इसमें हल्का सा नमक डालकर मिलाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. कुछ देर बाद लौकी का पानी छूटेगा. अब हाथों से निचोड़कर लौकी का पानी अच्छी तरह से निकाल दें. अगर पानी सही से नहीं निकलेगा तो कबाब के टूटने का डर हो सकता है.

अब आप एक बाउल में निचोड़ी हुई लौकी, पनीर को मैश कर लें, बारीक कटे काजू, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च बारीक कटी हुई, गरम मसाला, काली मिर्च और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब ये एक डो जैसा बन जाएगा इसे अपने हाथों की मदद से कबाब का शेप दें. इनको तैयार कर के प्लेट पर रखें और सभी कबाब को बनाकर फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें. 

अब आपको तैयार टिक्की को सेंकना है. एक नॉन स्टिक पैन में एक बड़ा चम्मच मक्खन और घी डालकर गर्म करें. इसमें टिक्की को डालकर दोनों तरह 4-5 मिनट सुनहरा- भूरा होने तक सेंक लें. आपको आंच का ध्यान रखना है ये ना तो धीमी हो और ना ही तेज. अब पैन में 1 चम्मच फ्रेश क्रीम डालें और टिक्की ताजी क्रीम में कुछ देर पकने दें. क्रीम डालते वक्त धीमी आंच करें. इससे क्रीम फटेगी नहीं. जब टिक्की अच्छी तरह से क्रीम सोख ले, तब आंच बंद कर दें. आपके कबाब बनकर तैयार हैं इस चटनी के साथ पैक कर दें. 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bihar Minister Attacked: नालंदा में मंत्री-विधायक पर हमला, भागकर मुश्किल से बचाई जान | Shravan Kumar