क्या आप जानते हैं खाटू श्याम जी को कब और कौन से रंग का पेड़ा चढ़ाना चाहिए, यहां जानें आसान पेड़ा रेसिपी

Khatu Shyam Ji Bhog: राजस्थान में बाबा श्याम का भव्य मंदिर है, जो खाटू नगरी में बसा है इसलिए उन्हें खाटू श्याम जी कहा जाता है. बाबा को पेड़े का भोग लगाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khatu Shyam Ji Bhog: पेड़ा बनाने की आसान रेसिपी.

Khatu Shyam Ji Bhog: हारे का सहारा बाबा काटू श्याम. राजस्थान में बाबा श्याम का भव्य मंदिर है, जो खाटू नगरी में बसा है इसलिए उन्हें खाटू श्याम जी कहा जाता है. बाबा के दरबार में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और प्रसाद चढ़ा  (Khatu Shyam Prasad)  कर उनका दर्शन करते हैं. मान्यता है कि सच्चे मन से बाबा श्याम  (Khatu Shyam Baba) की पूजा आराधना करने से बाबा सभी की मुरादें पूर करते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बाबा को प्रसाद में क्या पसंद है. आपको बता दें कि खाटू श्याम जी को पेड़े का भोग लगाया जाता है. 

खाटू श्याम जी को कब और कौन से रंग के पेड़े का लगता है भोग- (When and which colour of peda is offered to Khatu Shyam Ji)

खाटू श्याम जी को पेड़े का भोग लगाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बाबा को कब और कौन से पेड़े का भोग लगाना चाहिए. खाटू श्याम मंदिर के पास दो तरह के पेड़े मिलते हैं. इन दो तरहों को पेड़ों में एक ब्राउन और एक सफेद रंग के होते हैं. मान्यता है कि ब्राउन पेड़े का भोग अमावस्या के दिन चढ़ाया जाता है और दूसरा सफेद रंग का पेड़ा बाकी दिन चढ़ाया जाता है, जिसको बाल भोग भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: मानसून के लिए परफेक्ट हैं क्रिस्पी और फ्राइड सूजी के पकौड़े, नोट करें रेसिपी

पेड़ बनाने की आसान रेसिपी- (How To Make Peda Recipe At Home)

पेड़े बनाने के लिए खोया और चीनी आवश्यक सामग्री है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले गाय का दूध लें फिर इसे उबालते हुए लगातार चलाते रहे, जब तक यह गाड़ा न हो जाए. इसके बाद इसमें चीनी इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिलाते रहे जब तक एक गाढ़ा मिक्सचर तैयार ना हो जाए. फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें. एक बात का ध्यान रखें कि हल्का गरम रहने पर ही पेड़ा बना लें. क्योंकि पूरी तरह से ठंडा होने के बाद पेड़ा नहीं बनेंगे.

Is COVID-19 Back? क्या महामारी आ रही है, फिर लगेगा 'Lockdown'? | Coronavirus Cases in India | New Covid Variant Explained

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Japan के PM Shigeru Ishiba देंगे इस्तीफा, किस वजह से लिया यह फैसला, जानें | BREAKING NEWS