Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल विजय दिवस पर बनाएं तिरंगे के रंग की ये खास डिश, यहां देखें रेसिपी

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के मौके पर इस ऐतिहासिक दिन की अहमियत बच्चों को समझाना हम सबका फर्ज है. इस दिन भारतीय सेना (Indian Army) ने भारत का गौरव बढ़ाया था. कई सैनिकों ने अपनी जान गंवाकर तिरंगे की शान को कायम रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कारगिल विजय दिवस

Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस के मौके पर इस ऐतिहासिक दिन की अहमियत बच्चों को समझाना हम सबका फर्ज है. इस दिन भारतीय सेना (Indian Army) ने भारत का गौरव बढ़ाया था. कई सैनिकों ने अपनी जान गंवाकर तिरंगे की शान को कायम रखा था. तो, क्यों न इस दिन को तिरंगे के साथ ही याद भी रखा जाए. बच्चों को ऐसे दिन के बारे में बताने का सबसे अच्छा तरीका है उनके फेवरेट ब्रेकफास्ट (Breakfast Recipe) को तिरंगे के रंग में रंग देना. आपको बताते हैं इस खास दिन आप क्या-क्या ऐसा बना सकते हैं जो तिरंगे के रंग में ढला हो और बच्चे खुद ब खुद उसका कारण पूछें.

तिरंगा रेसिपी | Tricolour Recipe

पेट में जमा चर्बी को पिघला देगा ये काला मसाला, जानें कैसे करना है सेवन Belly Fat हो जाएगा छूमंतर

ट्राईकलर इडली

ऐसी इडली बनाना बहुत आसान है. आप सफेद रंग की इडली तो बनाते ही हैं. कुछ इडली के थोड़े से बैटर में पालक पीस कर मिक्स कर दें. और, थोड़े से पेस्ट में गाजर पीस कर मिक्स कर दें. अब आप बहुत आसानी से हरी, सफेद और नारंगी इडली बना सकेंगे.

Advertisement

तिरंगा संदेश

कुछ मीठा बनाना हो तो संदेश भी बनाया जा सकता है. संदेश जिस तरह बनाया जाता है, वैसे ही बनाएं और उसके भी तीन पोर्शन कर हरा और केसरी रंग मिला दें. अब तीन रंग के संदेश का शेप देकर डिजर्ट तैयार कर लें.

Advertisement

रागी रवा इडली

रागी रवा इडली बनाना बहुत आसान है. रागी के आटे को कुछ देर घोल कर रखा रहने दें. बनाने से थोड़ा पहले इसमें रवा मिक्स करें. नमक मिलाएं और जिस तरह इडली बनाते हैं वैसे ही बना लें. इसके साथ तीन अलग अलग रंग की चटनी तैयार करें. धनिया हरी मिर्च की ग्रीन चटनी, नारियल की सफेद चटनी और टमाटर से बनी नारंगी चटनी.

Advertisement

रोज रात को नाभि में लगा लें इस तेल की कुछ बूंदे, बालों के झड़ना रोकने के साथ कई समस्याओं से भी मिलेगी राहत

Advertisement

तिरंगा नूडल्स

नूडल्स को तीन अलग अलग भागों में बॉयल करें. एक भाग में ग्रीन कलर मिक्स करें और एक में नारंगी. तीसरा भाग सफेद रंग के नूडल्स का रहेगा. इस तरह तीन रंग के नूडल्स तैयार होंगे. जिन्हें आप सब्जियों के साथ फ्राई कर सर्व कर सकते हैं.

ट्राई कलर सैंडविच

ब्रेड की चार लेयर लें. पहली लेयर पर आप ग्रीन चटनी स्प्रेड करें. बीच की लेयर पर चीज स्लाइस रखें और लास्ट लेयर पर सॉस लगाएं. इस सैंडविच को बीच से काट दें. ये सैंडविच भी तिरंगे का ही लुक देगा. 

हनी चिली चिकन रेसिपी: Honey Chilli Chicken Recipe in Hindi

Featured Video Of The Day
Parliament Session BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले की जानकारी PM Modi को दी गई | Rahul Gandhi
Topics mentioned in this article