Kali Mirch Ke Fayde: ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने से लेकर मुंह की बदबू को दूर करने तक, जानें काली मिर्च खाने के कमाल के फायदे

Black Pepper Benefits: काली मिर्च एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घर में खाना पकाने में रोजाना किया जाता है. काली मिर्च सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं बल्कि शरीर को भी हेल्दी रखने में मददगार है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Black Pepper: रोजाना काली मिर्च के सेवन से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

Black Pepper Benefits In Hindi: काली मिर्च एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल लगभग हर भारतीय घर में खाना पकाने में रोजाना किया जाता है. लेकिन क्या आप काली मिर्च से होने वाले फायदे जानते हैं. जी हां काली मिर्च (Black Pepper) सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने ही नहीं बल्कि शरीर को भी हेल्दी रखने में मददगार है. रोजाना काली मिर्च के सेवन से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. असल में काली मिर्च में विटामिन ए, ई, के, सी और विटामिन बी6, थायमीन, नियासिन, सोडियम, पोटैशियम जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं काली मिर्च खाने से होने वाले फायदे.

काली मिर्च खाने के फायदे- (Kali Mirch Khane Ke Fayde)

1. वायरल-फ्लू-

मौसम में बदलाव होते ही सर्दी-खांसी और फ्लू की समस्या परेशान करने लगती है. अगर आप भी सर्दी-खांसी जैसी समस्या से परेशान हैं तो आप काली मिर्च के काढ़े का सेवन कर सकते हैं. 

Insulin Plant Benefits: डायबिटीज के मरीज़ों के लिए रामबाण से कम नहीं इस पौधे की पत्तियां, शुगर लेवल भी रहेगा कंट्रोल

Advertisement

2. पेट के कीड़े-

पेट की कीड़े की समस्या को दूर करने में मददगार है काली मिर्च. कई लोगों को मौसम में बदलाव होते ही अल्सर और पेट में कीड़े की समस्या परेशान करने लगती है. सुबह खाली पेट काली मिर्च के पाउडर का सेवन करने इस समस्या से राहत पा सकते है.  

Advertisement

6 Reasons To Eat Banana: क्यों खाना चाहिए रोजाना केला, यहां जानें 6 अद्भुत लाभ

3. पिंपल्स-

आज की खराब लाइफस्टाइल और धूल मिट्टी के चलते स्किन संबंधी समस्याएं काफी देखने को मिलती हैं. पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए सुबह खाली पेट काली मिर्च का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

4. मुंह की बदबू-

कई लोगों को मुंह से बदबू आने की शिकायत रहती है. अगर आप भी इसी तरह की समस्या से परेशान हैं, तो आप काली मिर्च का सेवन कर इस समस्या से राहत पा सकते हैं.  

Advertisement

Memory Booster Foods: कमजोर याददाश्त से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें

5. ब्लड प्रेशर-

ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए काली मिर्च का सेवन करना काफी लाभकारी माना जाता है. काली मिर्च को किशमिश के साथ सेवन करने से ब्लड प्रेशर की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी