Kachumber Recipe: कुचुम्बर बनाना तो सुना होगा लेकिन क्या कभी चखा है कुचुम्बर सलाद का स्वाद, नहीं तो देखें रेसिपी

Kachumber Recipe: मार-मार कर कुचुम्बर बनाना तो सुना होगा, लेकिन क्या कभी इसका स्वाद चखा है. अगर नहीं तो आज हम आपके लिए कुचुम्बर सलाद की रेसिपी लेकर आए हैं, जो स्वाद और लुक दोनों में हिट है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Kachumber Recipe: कुचुम्बर बनाना तो सुना होगा लेकिन क्या कभी चखा है कुचुम्बर सलाद का स्वाद
नई दिल्ली:

Kachumber Salad Recipe: आपने मार-मार कर कुचुम्बर निकालना तो सुना होगा लेकिन कुचुम्बर सलाद रेसिपी के बारे में शायद ही सुना हो. कुचुम्बर मतलब बेसिकली अच्छी तरह से मैस्ड होता है, जिसमें कई सारी चीजें शामिल होती हैं. कुचुम्बर सलाद रेसिपी के नाम से पता चलता है, इस स्वादिष्ट सलाद को बनाने के लिए 3-4 प्रकार के खाद्य पदार्थों का उपयोग किया जाएगा. इस सलाद की सबसे खास बात है इसकी सारी सामाग्री किचन से ही मिल जाएगी. इसमें आप पसंद के फूड आइटम को जोड़ भी सकते हैं और हटा भी सकते हैं. इसके अलावा इस सलाद की एक और खास बात है कि इसे बनाने में महज 10 मिनट का समय लगता है, तो आइये जानते हैं इसकी रेसिपी...

Best Cheese Dishes In The World: वर्ल्ड की बेहतरीन चीज डिश में शाही पनीर तीसरे और पनीर टिक्का चौथे पायदान पर

कुचुम्बर सलाद रेसिपी का सामाग्री (Kachumber Salad Ingredients)

प्याज- 1

टमाटर-1

खीरा-1

हरी मिर्च-2

नींबू- 1

अनार दाना- 1/2 कप

धनिया पत्ता

काली मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच

नमक-स्वादानुसार

Bhindi Samosa is Viral: 'भिंडी समोसा' देख भड़के यूजर्स, कहा-लौकी, तूरई, बैगन और गोभी भी डाल दो

कुचुम्बर सलाद रेसिपी बनाने का तरीका (How to Make Kachumber Salad)

कुचुम्बर सलाद रेसिपी के लिए सभी सब्जियों को अच्छी तरह धो लेंगे. फिर बारी-बारी सभी सब्जियों प्याज, टमाटर, खीरा, ताजा धनिया और मिर्च को बारीक काट लेंगे. टमाटर के बीज को कटोरे में डालने से पहले हटा देंगे. एक बड़ा सा बॉउल लेंगे, फिर इसमें कटी हुई सारी सामग्राी को डालेंगे. इसके बाद इसमें अनार, नमक, काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर डालेंगे. अंत में नींबू का रस निचोड़ कर सामग्री को अच्छी तरह मिलाएँगे. लीजिए तैयार है कुचुम्बर सलाद, खाने के लिए हो जाएं तैयार. 

Advertisement

Belly Fat: पेट पर बढ़ी चर्बी को करना है कम तो रोज पिएं मेथी-सौंफ का पानी, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

Advertisement

Health For All: 7 अप्रैल को ही क्यों मनाते हैं World Health Day

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji