कान दर्द की समस्या से परेशान हैं तो किचन में मौजूद इस मसाले का ऐसे करें इस्तेमाल

Clove For Ear Pain: लौंग को दर्द निवारक औषधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. लौंग का तेल कान दर्द को कम करने में मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Clove For Ear Pain: कान के दर्द को कैसे कम करें.

Clove For Ear Pain: किचन में मौजूद लौंग दिखने में भले ही छोटी सी है. लेकिन इसके फायदे बड़े-बड़े हैं. लौंग को मसाले के रूप में खाने के स्वाद और सुगंध को बढ़ाने से लेकर शरीर को कई लाभ पहुंचाने तक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लौंग का वैज्ञानिक नाम सीजिजियम अरोमैटिकम है. लौंग को आयुर्वेद में औषधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. लौंग में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-वायरल, एनाल्जेसिक, विटामिन, मिनरल्स और अन्य पौष्टिक तत्व शरीर को कई बीमारियों से दूर रखने में मदद कर सकते हैं. लौंग (Laung Tel) का इस्तेमाल कई घरेलू उपचार में भी किया जाता है. अगर आप कान के दर्द (Kaan Dard Ka Gharelu Upay) की समस्या से परेशान हैं तो लौंग का ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कान के दर्द को दूर करने में मददगार है लौंग- (Clove Oil For Ear Pain)

अगर कान में असहनीय दर्द है तो आप लौंग के तेल का प्रयोग कर सकते हैं. लौंग को दर्द निवारक औषधी के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. लौंग का तेल कान दर्द कम करने के साथ-साथ कान के संक्रमण से भी बचाने का काम कर सकता है.  

ये भी पढ़ें- तेजी से वजन बढ़ाने में मदद कर सकती हैं ये 4 चीजें, रोज खाने से मिलेगा फायदा

लौंग के अन्य फायदे- (Clove Health Benefits In Hindi)

लौंग को सिर्फ कान के दर्द के लिए ही नहीं बल्कि शरीर के कई दर्द को दूर करने में मददगार माना जाता है. गठिया और जोड़ों में होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में लौंग मददगार हो सकती है. लौंग में फ्लेवोनॉयड्स पाया जाता है. लौंग के तेल की मालिश करने से जोड़ों के दर्द से राहत पा सकते हैं. लौंग में एनाल्जेसिक गुण मौजूद होने से ये दांत के दर्द से राहत दिला सकता है. दांतों के दर्द और मसूड़ों की सूजन को कम करने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. लौंग खाने से पाचन यानि अपच के कारण होने वाले दर्द को दूर किया जा सकता है.

Joint problem remedy Knee pain| हड्‍डियों को मजबूत कैसे बनाएं, जानें Dr. Ishwar Bohra से

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nobel Peace Prize: Donald Trump का नोबेल वाला 'गुमान' कैसे चकनाचूर? | Shubhankar Mishra