जानें- कितनी स्मूथ है स्मूदी, क्या दूध में मिला सकते हैं खट्टे फल, एक्सपर्ट ने बताया फायदा है या नुकसान

Is Smoothie Good or Bad: हम सभी कई तरह के फूड कॉम्बिनेशन खाते हैं, जिसमें स्मूदी भी शामिल होती है और इसमें कई तरह के खट्टे- मीठे फल मिले होते हैं, ऐसे में जानते हैं कि खट्टे- मीठे फलों को एक साथ खाना कितना सही है और क्या दूध के साथ खट्टे फल मिलाकर शेक बनाया जा सकता है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लैक्टोज फ्री के लिए अच्छा ऑप्शन है स्मूदी.

Food Combination: कई एक्सपर्ट फूड कॉम्बिनेशन को बढ़ावा देते हैं, क्योंकि उसमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व होते हैं. वहीं डाइजेशन के लिए भी कुछ फूड कॉम्बिनेशन को अच्छा माना गया है, हालांकि कुछ सुझाए गए कुछ नियम गलत भी हो सकते हैं. ऐसे में हम कई तरह की स्मूदी पीते, जिसमें तरह - तरह के फल शामिल होते हैं, वहीं दूध में कुछ खट्टा डाला जाए, तो वह फट जाता, ऐसे में जब हम दूध में आम मिलाकर उसका शेक या स्मूदी बनाते हैं, तो वह कितना सही है? आइए जानते हैं, इस बारे में  हेड क्लिनिकल न्यूट्रिशन, FMRI गुड़गांव की डॉक्टर दीप्ति खटूजा के क्या कहना है.

क्या स्मूदी सही है? | Is the smoothie okay?

डॉक्टर दीप्ति खटूजा ने कहा ये सच है कि दूध में खट्टा मिलाने से वह फट जाता है, लेकिन अगर मैंगो शेक या किसी अन्य खट्टे फल की स्मूदी कोई व्यक्ति पीता है, तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. यह शरीर के लिए ठीक है. इसे आराम से पीया जा सकता है. उन्होंने कहा- शरीर के अंग अपना काम बखूबी जानते हैं, जब हम ऐसे किसी खट्टे फल का सेवन दूध या किसी अन्य मीठी चीज के साथ करते हैं तो वह अंदर जाकर आसानी से पच जाता है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की दिक्कत आने की कम ही संभावना होती है.

ये भी पढ़ें- इन 3 लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट अंजीर के पानी का सेवन, जानिए कैसे बनाएं

Advertisement

लैक्टोज फ्री के लिए अच्छा ऑप्शन है स्मूदी | Smoothie is a good option for lactose free

डॉक्टर ने कहा, जो लोग लैक्टोज फ्री है, उनके लिए स्मूदी काफी अच्छा ऑप्शन है. स्मूदी में कर्ड की मात्रा अधिक होती है. ऐसे में पहले लो फैट मिल्क से कर्ड बना लीजिए.  फिर इसमें अपनी पसंद के फ्रूट्स और नट्स एंड सीड्स डाल सकते हैं.  यह एक  हेल्दी ड्रिंक है, जिससे आपको कई पोषक तत्व मिलेंगे. साथ ही गर्मियों में यह आपके शरीर को ठंडा रखेगा.

Advertisement

डॉक्टर ने आगे कहा ज्यादातर फूड कॉम्बिनेशन सही होते हैं और शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते, लेकिन यह बॉडी- टू- बॉडी डिपेंड करता है. अगर किसी को किसी खास फूड कॉम्बिनेशन से एलर्जी है या टेस्ट खराब लगता है, तो उन्हें अवॉइड कर देना चाहिए.

Advertisement

बता दें, आयुर्वेद में भी 'फूड कॉम्बिनेशन' को बढ़ावा मिलता है. इसी के साथ मॉर्डन साइंस बताती है कि विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों से भरपुर यानी फूड कॉम्बिनेशन वाला भोजन समग्र स्वास्थ्य के लिए अधिक महत्वपूर्ण है.

Advertisement

History Of Laddu: मिठाई नहीं दवाई के तौर पर खाया जाता था लड्डू, जानिए लड्डू का इतिहास|Swaad Ka Safar

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mussoorie-Rishikesh से लेकर Nainital जाने वाले ध्यान दें! बिना Registration नहीं मिलेगी Entry