आपको भी लगती है दाल पालक बोरिंग तो ट्राई करें ढाबा स्टाइल चना दाल पालक की यह मजेदार रेसिपी

इस मौसम में अनगिनत​ हरी सब्जियां मौजूद होती हैं जिनको खाने का अपना अलग स्वाद और फायदे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
पालक इस मौसम की बेहतरीन सब्जियों में से एक हैं.

सर्दी में बनाएं जाने वाले स्वादिष्ट व्यंजनों की कोई कमी नहीं है. इस मौसम में अनगिनत​ हरी सब्जियां मौजूद होती हैं जिनको खाने का अपना अलग स्वाद और फायदे हैं. पालक इस मौसम की बेहतरीन सब्जियों में से एक हैं जिसे पोषक तत्वों का पावरहाउस कहा जाता है. पालक आलू, पालक कढ़ी, पालक का साग और पालक पनीर ऐसे अनेक व्यंजन हैं जिनका हम लुत्फ उठा सकते हैं. इन सब में पालक दाल भारतीय घरों में बनने वाली सबसे आम और लाजवाब रेसिपीज में से एक है. दाल और पालक के कॉम्बिनेशन से बनाई जाने वाली टेस्ट और हेल्थ दोनों के लिहाज से एकदम बेस्ट रेसिपी है. वहीं जिन लोगों को यह डिश बोरिंग लगती है उन्हें बता दें कि यह ढाबा स्टाइल तड़का चना दाल पालक बेहद ही पसंद आने वाली हैं.

Kitchen Tips: बर्तनों की चिकनाई साफ करने के लिए आजमाएं ये टिप्स
 

आमतौर पर घरों में पालक दाल बनाने के लिए हरी मूंग दाल का उपयोग किया जाता है. ढाबा स्टाइल रेसिपी होने की वजह से इस रेसिपी में चना दाल का इस्तेमाल किया गया है. चना दाल जहां प्रोटीन का अच्छा स्रोत है तो पालक शामिल होने से इसमें विटामिन ए, आयरन और फोलेट की मात्रा बढ़ जाती है. तड़का चना दाल पालक की इस खास रेसिपी को यूट्यूबर शेफ पारुल ने अपने यूट्यूब चैनल कुक विद पारुल पर पोस्ट किया है. चना दाल इस सब्जी में अच्छी बाइंडिंग देती है. इसे आप चावल या रोटी के साथ पेयर करेंगे तो यह खाने में काफी स्वादिष्ट लगती हैं.

कैसे बनाएं ढाबा स्टाइल चना दाल पालक | तड़का चना दाल पालक रेसिपी:

तड़का दाल पालक बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को साफ कर लें और पानी से धोकर कम से कम घंटे के लिए भिगो दें. इतनी देर पालक को बारीक काट लें. अब दाल को एक प्रेशर कुकर में डाल दें. इसमें दालचीनी, लौंग, तेजपत्ता, बड़ी इलाइची के साथ हींग, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालें. ढक्कन लगाएं और 2 से 3 सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें.

Advertisement

एक कढ़ाही में देसी घी के साथ थोड़ा सा तेल डालकर गरम कर लें, इसमें जीरा डालकर चटकने दें. कटी हुई प्याज को कुछ सेकेंड भुनें. इसमें अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालें, अब कश्मीरी लाल मिर्च डालकर मिलाएं, कुछ देर बाद बारीक कटा टमाटर डालें और थोड़ा सा नमक डालें मिक्स करें. ढक्कन लगाकर इसे कुछ सेकेंड पकने दें.

Advertisement

टमाटर नरम होने के बाद इसमें धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और कसूरी मेथी डालकर मिलाएं. इस स्टेज पर पालकर डालकर मसालों के साथ मिलाते हुए भूनें. याद रहे इसमें पानी न डालें, क्योंकि पालक काफी पानी छोड़ती है और इसे ढककर कुछ देर पकाएं. यहां पर एक करछी दाल दाल डालें और मैश करते हुए पालक के साथ मिक्स कर लें.

Advertisement

अब सारी दाल को इसमें डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब एक तड़का तैयार करने के एक गैस पर एक पैन रखें उसमें देसी घी गरम करें. इसमें जीरा, लहसुन, जू​लियन अदरक और लंबाई में ​कटी हरी मिर्च गैस को बंद करें और दो साबुत लालमिर्च और कश्मीरी लाल मिर्च सभी चीजों को मिलाएं और तैयार डिश पर डालकर ढक्कन लगा दें. आपकी ढाबा स्टाइल तड़का चना दाल पालक सर्व करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

Khajoor Ka Doodh: सर्दी में खजूर का दूध पीने के क्या हैं फायदे, कैसे करें इसे तैयार
 

पूरा रेसिपी वीडियो यहां देखें:

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन