Huma Qureshi With Food: एक्ट्रेस हुमा कुरेशी ने 'गुलाबी' के सेट पर उठाया 'स्पेशल मटन और बिरयानी' का लुत्फ

Huma Qureshi With Food: हुमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्लिप साझा की है, जिसमें वह अपने को एक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय के साथ खाने का लुत्फ उठाती दिखीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Huma Qureshi With Food: हुमा ने शेयर किया खाने का वीडियो.

एक्ट्रेस हुमा कुरेशी, गुजरात में अपनी आने वाली फिल्म गुलाबी की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को सेट से कुछ झलकियां शेयर कर अपडेट किया है. एक्ट्रेस सिर्फ अपनी फिल्म से जुड़ी अपटेड ही नहीं अपने फैंस को देती बल्कि, एक चीज जो उनके फैंस को खासतौर पर पसंद है वो है उनका खाने के प्रति प्रेम. हुमा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्लिप साझा की है, जिसमें वह अपने को एक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय के साथ अपनी वैनिटी वैन में भरपूर आनंद लेती देखी जा सकती हैं. पहली क्लिप में हुमा ने दिखाया कि टेबल पर क्या था. क्लिप में, हम स्वादिष्ट दाल तड़का से भरा एक बाउल देख सकते हैं जो फ्राई हुई कटी हुई फलियों की तरह दिखने वाली चीज़ के बगल में रखा हुआ है. चुकंदर कबाब के साथ वीडियो में सिंपल चावल और चपाती भी देख सकते हैं. लेकिन ये यही खत्म नहीं हुआ आप अहमदाबाद के फेमस इकबाल होटल के स्पेशल मटन और बिरयानी" को देख सकते हैं. जैसे ही हुमा कैमरा घुमाती हैं, उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आज का स्पेशल खाना...इकबाल होटल से स्पेशल मटन और बिरयानी. इसे ट्राई करने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकती. ” वीडियो शेयर करते हुए हुमा ने लिखा, ''इकबाल मटन ने दिल जीत लिया. अमेजिंग खाने के लिए विपुल डी शाह को धन्यवाद.”

ये भी पढ़ें: जोमैटो से खाना आर्डर करना हुआ महंगा, अब प्रति ऑर्डर इतने रुपये ज्यादा देने होंगे, प्लेटफॉर्म फीस में 25 फीसदी बढ़ोतरी

Photo Credit: हुमा कुरेशी इंटाग्राम. 

हुमा कुरेशी को-एक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय से खाने का वेट करने के लिए कहती हैं. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए वीडियो में परमब्रत हाथ में बाउल पकड़ते हुए कहते हैं, ''आज हमने इकबाल चाचा का खाना खाया. ये रेस्टोरेंट 1947 से है. यानी 75 साल से ज्यादा हो गया, जो कोई मजाक नहीं है. बड़िया लगा. मटन तो बहुत सही था. इस पर हुमा ने कहा, “बिरयानी भी अच्छी थी. और अभी आप क्या खा रहे हैं? और तुम क्या खा रहे हो]." परमब्रता कहते हैं, “हमें हुमा कुरेशी जी ने बोला है कि ये है हेल्दी चॉकलेट सूफले. तो हम समझने की कोशिश करते हैं कि ये चीज़ होती क्या है. क्लिप के साथ, हुमा ने लिखा, "एक टीम जिसे अच्छी तरह से खिलाया जाता है वह अच्छी फिल्म बनाती है."

Advertisement

ये भी पढ़ें: Oil-Loaded Vadai: वडाई से तेल निचोड़ते हुए हॉस्टलर का वीडियो हुआ वायरल, इसे 37 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान