Coffee Mug: अब घर में मौजूद कॉफी मग से होगी चाकू की धार तेज़

आप अपने चाकू को घर में ही चुटकियों में धारदार बना सकते हैं.

Coffee Mug: अब घर में मौजूद कॉफी मग से होगी चाकू की धार तेज़

नई दिल्ली:

कैसा लगता है जब चाकू से टमाटर तक नहीं कट पाता? बाज़ार से डिस्काउंट पर लाया चाकू भी एक दो-बार के काम से खराब हो जाता है? घर में फिर वह सिर्फ एक खाने के कांटे की तरह ही काम करता है। वीकेंड पर भी किसी के पास इतना समय नहीं होता कि वह बाज़ार जाकर उसको तेज़ करा लाए।

तो आइए जानते हैं घर में मौजूद चाकू के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें। सोर्सः एस.बी. लातिन डिजाइन

अगर आपके पास चाकू को धारदार बनाने के लिए कोई विकल्प नहीं है या फिर उसको तेज़ करने वाला कोई किट नहीं है, तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। जी हां, अब आप अपने चाकू को घर में ही चुटकियों में धारदार बना सकते हैं। जरूरत है तो सिर्फ अपने कॉफी मग को उलटा करके रखने की।

चाकू को तेज़ करने के लिए कॉफी मग को उलटा करें और 45 डिगरी के एंगल पर चाकू घिसें। सिरेमिक मग के निचले हिस्से पर एक बराबर और अकाचित (अनग्लेज्ड) रिंग होता है, जो रुखे (धार कम) चाकू को तेज़ करने के लिए काफी अच्छा है।

 

Weight loss: वजन घटाने में मदद करेगा इलायची का पानी, इलायची के फायदे

Raita For Weight Loss: ये 3 रायते कम करेंगे वजन और डाइटिंग भी बनेगी जायकेदार...

How to Remove Hair from Face: अनचाहे बाल हटाने के 5 घरेलू उपाय

अगर अच्छी नींद चाहिए, तो सोने से पहले खाएं ये 5 आहार...

Remedies for hair fall: झड़ते बालों को तुरंत रोक देंगे ये घरेलू नुस्खे...

Halwa Recipe: झटपट बनाएं हलवा, पढ़ें सूजी का हलवा बनाने की रेसिपी

 

जब भी आपके चाकू की धार कम हो, तो घर में यह तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है। जरूरत है तो इसे करते हुए कुछ चीजें दिमाग में रखने की। ऐसा करते समय सभी तरह के खाने के पदार्थ दूर रखें, जिससे इसमें सिरेमिक के कण न जाने पाएं। साथ ही चाकू को धारदार बना लेने के बाद इसे अच्छी तरह धोएं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जानें कैसे होगी आपके चाकू की धार तेज़

 

और खबरों के लिए क्लिक करें.