Homemade Hair Oil: बालों का बढ़ना गया है रूक, रात में लगाना शुरू कर दें ये होममेड हेयर ऑयल, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

Hair Growth: कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके बाल जरा सा भी नहीं बढ़ते हैं. जिसके लिए वो कई ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन इसका हमेशा असर देखने को मिले जरूरी नही. अगर आप के साथ ही ऐसी कोई समस्या है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा होममेड हेयर ऑयल

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Homemade Oil For Hair Growth: बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा होता है करी पत्ता.

Homemade Oil To Grow Hair: बाल आपकी खूबसूरती को और निखारने का काम करते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले, घने और मुलायम हो ताकि वो अपनी पसंदीदा हेयर स्टाइल बना सके. लेकिन आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, खानपान, प्रदूषण और केमिकल युक्त चीजों का ज्यादा इस्तेमाल बालों के अधिक झड़ने और हल्के होने का कारण बन जाता है. बालों का बढ़ना एक बड़ी चुनौती होती है! कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके बाल जरा सा भी नहीं बढ़ते हैं. जिसके लिए वो कई ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन इसका हमेशा असर देखने को मिले जरूरी नही. अगर आप के साथ ही ऐसी कोई समस्या है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा होममेड हेयर ऑयल जिसको इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है. इसके लिए आपको जिस चीज का इस्तेमाल करना है वो आपको किचन में आसानी से मिल जाती है.  आइए जानते हैं इस देसी तेल को बनाने का तरीका. 

Video: क्या आपने खाई है 'सुहागरात वाली खीर', मशहूर शेफ हरपाल सोखी ने बताया बनाने का तरीका और इंग्रेडिएंट्स

बालों की ग्रोथ के लिए होममेड हेयर ऑयल 

करी पत्ता और नारियल का तेल 

करी पत्ता खाने के स्वाद को बढ़ाता है. दाल फ्राई में तड़के के रूप में हो या फिर पोहे और सांभर हर चीज को बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से आपके बाल काले, घने और लंबे हो सकते हैं. इससे बना तेल आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है. करी पत्ते से तेल बनाने के लिए आपको चाहिए नारियल तेल और करी पत्ते. आपको करी पत्तों को धूप में सुखा लेना है. अब एक कटोरी तेल को गर्म करें और उसमें सूखे हुए करी पत्तों को डालकर मिक्स कर दें. जब ये जलकर काले हो जाएं तो गैस को बंद कर दें. ठंडा होने पर इसे छानकर अलग कर लें और किसी बोतल में स्टोर कर लें. अब इस तेल को अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं. बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार रात भर के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें. सुबह उठकर शैंपू कर लें. कुछ ही दिनों में आपको रिजल्ट नजर आने लगेगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

कैसे बनाएं पनीर दही भल्ला रेसिपी | Paneer Dahi Bhalla Recipe

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article