सर्दियों में बनाएं क्रीमी पालक सूप, खाने में टेस्टी और पोषक तत्वों से है भरपूर, नोट करें रेसिपी

Palak Soup: आज हम आपको एक ऐसे ही टेस्टी और हेल्दी सूप की रेसिपी बताएंगे जो आपको सर्दियों से राहत दिलालने में मदद करेगा. क्रीमी पालक सूप, खाने में टेस्टी और क्रीमी होता है. आइए जानते हैं इसे कैसे बनाना है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Creamy Palak Soup: सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म सूप से अच्छा क्या हो सकता है. सूप न सिर्फ आपके शरीर को गर्म बनाए रखने में मदद करता है बल्कि ये खाने में टेस्टी और हेल्दी भी होता है. ठंड के मौसम में खूब सारी हरी सब्जियां आती हैं. जिनसे आप कई तरह के टेस्टी सूप बना सकते हैं. फिर वो चाहे हरी सब्जियों से बना वेजिटेबल सूप हो, या फिर टोमैटो सूप. आज हम आपको एक ऐसे ही टेस्टी और हेल्दी सूप की रेसिपी बताएंगे जो आपको सर्दियों से राहत दिलालने में मदद करेगा. क्रीमी पालक सूप, खाने में टेस्टी और क्रीमी होता है. आइए जानते हैं इसे कैसे बनाना है.

ये भी पढ़ें: पहली बार बनाने जा रहे हैं केक तो यहां देखें शेफ विकास खन्ना की फुलप्रूफ चॉकलेट केक रेसिपी, बनेगा परफेक्ट Chocolate Cake

क्रीमी पालक सूप बनाने के लिए सामग्री 

  • पालक
  • दूध
  • क्रीम
  • प्याज
  • लहसुन
  • चिली फ्लेक्स
  • ऑरिगेनो
  • काली मिर्च पाउडर
  • नमक

क्रीमी पालक सूप बनाने की रेसिपी

सूप को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में थोजडा सा तेल या बटर लें अब उसमें प्याज और लहसुन को हल्का सा भून लें. प्याज मुलायम हो जाने पर इसमें पालक को डालकर अच्छे से पकाएं और जब पालक पक कर नर्म हो जाएं तो इसे निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा होने के बाद इसे पीसकर प्यूरी बना लें. अब एक पैन में इस प्यूरी को डालकर उबालें और उसमें दूध, काली मिर्च, आरिगेनो डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद इसमें क्रीम मिलाएं और धीमी आंच पर कुछ जेर तक इसको पकाएं. आपका पालक सूप बनकर तैयार है. 

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Supreme Court में Dog Lovers की बड़ी जीत पर शर्तें लागू | देख लें ये नियम