चावल-दाल में कीड़े लगाने से बचाना है तो, स्टोर करते समय कर लें ये जुगाड़, सालों साल नहीं होंगे खराब

Dal-Chawal se Kide Kaise Nikale: ठंड और बारिश के मौसम में ऐसा होता है जब धूप सही से नहीं निकलती है और नमी के कारण डिब्बे में रखे दाल और चावल में कीड़े और फफूंदी लग जाती है. हालांकि अगर आपको इन्हें सही तरीके से स्टोर करने का ऑप्शन जान लें तो आप इस समस्या से बच सकते हैं.  हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप दाल और चावल में पड़ने वाले कीड़ों से बचा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Dal-Chawal se Kide Kaise Nikale: दाल-चावल में कीड़े लगने से कैसे बचाएं.

Dal-Chawal se Kide Kaise Nikale: घर को मैनेज करना कोई आसान काम नहीं है. घर में कब क्या चीज चाहिए कब क्या खत्म हो रहा है और कब क्या मंगाकर रखना हैं इन चीजों को संभालना आसान नहीं होता है. इसके साथ ही किचन को भी मैनेज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कब क्या चीज खत्म हो रही है क्या चीज स्टोर कर के रखनी है जो लंबे समय तक खराब ना हो इन सबका ध्यान रखना पड़ता है. कई घरों में ऐसा होता है कि वो महीने की ग्रोसरी एक साथ खरीद लेते हैं ताकि उनको बार-बार मार्केट ना जाना पड़े. लेकिन कई बार इस वजह से नुकसान भी हो जाता है. अगर आप लाए हुए राशन को सही तरीके से स्टोर नहीं करते हैं तो ये खराब हो जाते हैं. कई बार सीलन की वजह से डिब्बे में बंद चावल और दाल में भी कीड़े लग जाते हैं. कीड़े लगने के बाद इनको निकालना और इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है  जिसकी वजह से चीजों को फेंकना पड़ता है. ऐसा अक्सर ठंड और बारिश के मौसम में होता है जब धूप सही से नहीं निकलती है और नमी के कारण डिब्बे में रखे दाल और चावल में कीड़े और फफूंदी लग जाती है. हालांकि अगर आपको इन्हें सही तरीके से स्टोर करने का ऑप्शन जान लें तो आप इस समस्या से बच सकते हैं.  हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप दाल और चावल में पड़ने वाले कीड़ों से बचा सकते हैं.

दाल-चावल में कीड़े लगने से बचाने के घरेलु नुस्खे ( Home Remedies to Prevent Dal-Dhawan from Bugs| Dal-Chawal me Kide Lagne se Kaise Bachaye)

15 दिनों तक सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें ये चीज, कब्ज से मिलेगी राहत और मिलेगी ग्लोइंग स्किन

सूखी नीम की पत्तियां

दाल-चावल में कीड़ों को निकालने या कीड़े लगने से बचाने के लिए आप उसमें सूखी नीम की पत्तियों को रख सकते हैं. इसकी तेज महक से कीडे़ खुद ब खुद बाहर निकल जाएंगे. बस ध्यान रखें कि ये पत्तियां पूरी तरह से सूखी हों.

Advertisement

तेजपत्ता

आपके किचन के मसालों में पाया जाने वाला तेजपत्ता भी कीड़ों को निकालने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसकी खुशबू से कीड़े भागने लगते हैं. आप दाल-चावल के डब्बे में तेजपत्ते को रख दीजिए, इससे कभी कीड़े नहीं लगेंगे.

Advertisement

लहसुन

लहसुन से आने वाली गंध भी कीड़ों को भगाने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप दाल-चावल के कंटेनर में लहसुन की कलियां डाल दीजिए. जब ये सूख जाएं तो इनको निकालकर दूसरी कलियां डाल दें.

Advertisement

काली मिर्च

काली मिर्च की मदद से भी आप कीड़ों को भगा सकते हैं. इसके लिए आप दाल और चावल के कंटेनर में काली मिर्च को कपड़े में बांधकर बीच में रख दें. 

Advertisement

माचिस की डब्बी

माचिस की डब्बी भी कीड़ों को भगाने में मददगार हो सकती है. इसमें मौजूद सल्फर की मदद से कीड़े भाग जाते हैं. इसके लिए आप माचिस की डब्बी को बांधकर कंटेनर में डाल कर रख दें. 

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: कुंभ ने बिछड़ों को मिला दिया ! | News Headquarter