High Uric Acid को शरीर से खींचकर बाहर कर देंगी ये 4 चीजें, शरीर को भी होगा जबरदस्त फायदा

High Uric Acid: अगर आप भी शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड से परेशान हैं और इसे कंट्रोल करने के लिए दवाओं की जगह घरेलू उपाय तलाश रहे हैं, तो इन चीजों को डाइट में शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Uric Acid: यूरिक एसिड कैसे कम करें.

High Uric Acid In Hindi: आज के समय में यूरिक एसिड की समस्या काफी देखने को मिलती है. आपको बता दें कि यूरिक एसिड एक अपशिष्ट उत्पाद है, जो तब बनता है जब आपका शरीर भोजन और ड्रिंक में प्यूरीन नामक रसायनों को तोड़ता है. यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं. जिसमें से हमारी लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट, अल्कोहल सेवन या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं. शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों में दर्द और सूजन, जोड़ों का लाल होना, पैरों और एड़ियों में तेज दर्द, पैर के अंगूठे में दर्द, तलवों का लाल होना, ज़्यादा प्यास लगना, बुखार आना, जोड़ों के ऊपरी त्वचा के रंग में बदलाव होना, पेशाब में जलन या दर्द, पेशाब में झाग बनना आदि समस्याएं परेशान कर सकती हैं. अगर आप भी इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो डाइट में इन चीजों को शामिल कर सकते हैं. 

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए क्या खाएं-(Uric Acid Ko Kam Karne Ke Liye Kya Khaye)

1. धनिया के पत्ते-

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में धनिया के पत्ते काफी मददगार हो सकते हैं. धनिया में विटामिन सी और विटामिन के होते हैं, जो यूरिक एसिड को कम करने में मदद कर सकते हैं. धनिया में मूत्रवर्धक गुण भी होते हैं, जो शरीर से अतिरिक्त यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं. इसे आप चटनी, सब्जी और सलाद में डालकर खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कब्ज की समस्या ने कर रखा है परेशान तो किचन में मौजूद इस चीज का करें इस्तेमाल, झट से मिलेगा आराम

Advertisement

2. हल्दी-

हल्दी में करक्यूमिन नामक एक तत्व होता है, जो सूजन को कम करने और यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालने में मदद कर सकता है. हल्दी का सेवन करने के कई तरीके हैं, जैसे हल्दी वाला पानी, हल्दी वाला दूध, या हल्दी पाउडर आदि. 

Advertisement

3. अदरक-

अदरक ना सिर्फ आपकी चाय के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है बल्कि शरीर को भी कई लाभ पहुंचा सकता है. एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर अदरक के पानी का सेवन करने से शरीर में बढ़े यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

4. नींबू-

नींबू पानी यूरिक एसिड के लेवल को कम करने में मददगार है. क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन सी और साइट्रिक एसिड, यूरिक एसिड के क्रिस्टलीकरण को रोकते हैं और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

लंग कैंसर और टीवी में कैसे अंतर करें, कौन से लक्षणों पर रखें नजर? डॉक्टर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Waqf Bill को लेकर BJP पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi, कहा- 'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...'