Coconut water benefits for health: गर्मी के दिनों में बहुत लोग खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए नारियल पानी पीना पसंद करते हैं. लेकिन बता दें कि नारियल पानी केवल बॉडी को हाइड्रेटेड ही नहीं रखता है बल्कि कई तरह की बीमारियों से बचाने में भी अहम भूमिका निभाता है. दरअसल नारियल पानी (Benefits of coconut water) बहुत तरह के न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है, जो कई तरह की प्रॉब्लम को दूर रखने का काम करते हैं. तो आइए आज आपको बताते हैं नारियल पानी पीने के क्या फायदे हो सकते हैं.
सेहत के लिए नारियल पानी पीने के फायदे (Coconut water benefits for health)
थकान दूर करे
थकान दूर करने और इंस्टेंट एनर्जी देने में नारियल पानी अहम रोल निभाता है. दरअसल नारियल पानी में तमाम तरह के पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं और ये लो केलोरी ड्रिंक है. ऐसे में रोज सुबह कोकोनट वॉटर पीने से आपको थकान और कमजोरी से राहत मिल सकती है.
स्ट्रेस दूर करें
आज के दौर की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में तनाव होना बहुत ही आम बात है. लेकिन आप चाहें तो अपने स्ट्रेस को दूर करने के लिए रोजाना नारियल पानी का सेवन कर सकते हैं. ये आपके तनाव को दूर करने और आपको स्ट्रेस फ्री बनाने में मददगार हो सकता है.
इम्यूनिटी बूस्ट करे
इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी नारियल पानी कारगर माना जाता है. इसमें कई तरह के विटामिन, मिनिरल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं. जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं.
वजन घटाने में कारगर
वेल लॉस करने में भी नारियल पानी आपकी मदद करता है. कोकोनट वॉटर के रोजाना सेवन से जहां बॉडी में न्यूट्रीएंट्स की कमी दूर होती है, तो वहीं पेट भी काफी भरा-भरा सा रहता है. जिसके चलते आप बिना वजह कुछ भी खाने से बचे रहते हैं और आपका वजन कम होने लगता है.
लोहे की कड़ाही में भूलकर भी न पकाएं ये चीजें, सेहत के लिए है भयंकर रूप से हानिकारक
डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए भी नारियल पानी पीना फायदेमंद हो सकता है. बता दें कि इंसुलिन की कमी डायबिटीज की दिक्कत की वजह बनती है और नारियल पानी इंसुलिन बढ़ाने में मदद करता है.
Mango in Diabetes: क्या डायबिटीज के मरीज आम खा सकते हैं? | Kya diabetes me aam khana chahiye
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)