Happy Womens Day: कामकाजी महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये जल्दी बनने वाली डिशेज, नोट करें रेसिपी

Happy International Womens Day: 8 मार्च को इंटरनेशनल वुमन डे दुनिया भर में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Happy International Womens Day: आज है इंटरनेशनल वुमन डे.

Happy International Womens Day: इंटरनेशनल वुमन डे (International Women's Day) दुनिया भर में महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. यह स्पेशल दिन पहली बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1977 में स्थापित किया गया था, और अब हम इसे हर साल 8 मार्च को सेलिब्रेट करते हैं. महिलाओं के लिए हर दिन समय पर खाना बनाना और फिर काम पर जाना काफी कठिन हो सकता है. खासकर जब घर लौटने में देरी हो. ऐसे में खाना बनाने में समय लग सकता है और सफाई के इंतजार में बर्तनों का ढेर लग जाता है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से हर दिन जूझती हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसी क्विक रेसिपीज लेकर आए हैं जिसे आप कम समय में आसानी से बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन रेसिपीज के बारे में.

कम समय में बनने वाली रेसिपीज- Easy Healthy Recipes:

1. मसाला दलिया-

दलिया को स्वाद और सेहत का खजाना कहा जाता है. इसमें हाई फाइबर, मिनरल और विटामिन पाए जाते हैं. मसाला दलिया रेसिपी उन दिनों के लिए एकदम सही है जब किचन में बहुत ज्यादा समय खर्च ना करना हो. 

ये भी पढ़ें- Womens Day 2025: महिला दिवस पर अपनी लाइफ की उस खास Woman को अच्छा फील कराने के लिए इन रेसिपीज को ट्राई करें

Advertisement

Photo Credit: Istock

2. फ्राइड राइस-

कुछ ही समय में बचे हुए चावल को स्वादिष्ट सब्जी फ्राइड राइस में बदला जा सकता है. स्वादिष्ट भोजन के लिए इसमें कुछ सब्जियां, गर्म और मीठी सॉस और मसाले मिलाएं. एक कम्फर्टेबल लंच या डिनर के ऑप्शन के लिए इसे मसालेदार करी के साथ मिलाएं.

Advertisement

3. सोया पुलाव-

पुलाव का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. अगर आप भी पुलाव खाने के शौकीन हैं तो सोया पुलाव को एक बार जरूर ट्राई करें. सिर्फ 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है ये डिश. प्रोटीन से भरपूर सोया को चावल और स्वादिष्ट मसालों के साथ मिलाकर तैयार किया जाता है. 

Advertisement

Epilepsy Treatment: मिर्गी क्या है? कारण, लक्षण, इलाज | किन लोगों को होती है? डॉ. नेहा कपूर से जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow में Ansal API के दफ्तर पर IT की Raid, सुशांत गोल्फ सिटी में जांच जारी | Sawaal India Ka