सर्दियों में रोजाना हल्दी वाला दूध पीने से दूर होंंगी ये बीमारियां, दूर होगी कब्‍ज, आएगी बच्‍चों जैसी नींद

Turmeric Milk Benefits: यहां जानें हल्दी वाले दूध के क्या फायदे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Haldi wala dudh kaise banaen

Turmeric Milk Benefits: सर्दियों में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लोग तरह-तरह की हेल्दी चीजें अपनी डाइट में शामिल करते हैं. आज हम आपको दादी-नानी के घरेलू नुस्खों में से एक ऐसे उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. हल्दी एक ऐसा मसाला है, जो हर किचन में पाया जाता है. यह न सिर्फ सब्जी का रंग बेहतर बनाती है, बल्कि सर्दियों के मौसम में शरीर को कई तरह की बीमारियों से भी दूर रख सकता है. यहां जानें हल्दी वाले दूध के क्या फायदे हैं

रोज दूध में हल्दी डालकर पीने से क्या होता है?

रोग प्रतिरोधक क्षमता: हल्दी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुणों से भरपूर है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. नियमित रूप से सर्दियों में हल्दी वाले दूध का सेवन शरीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: घर का बना खाना भी बना सकता है बीमार, आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती? जानें न्यूट्रिशन डॉक्टर की जरूरी सलाह

मजबूत हड्डियां: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को जोड़ों में दर्द और अकड़न महसूस होती है. ऐसे में अगर आप रोजाना एक गिलास हल्दी वाला दूध पीते हैं, तो सूजन को कम, दर्द से राहत और हड्डियों को मजबूत बना सकते हैं.

बेहतर नींद: हल्दी में मौजूद गुण दिमाग को शांत रखने, स्ट्रेस को कम करने और बेहतर नींद लाने में लाभदायक माना जाता है.जिन लोगों को नींद न आने की समस्या रहती है. उनके लिए यह ड्रिंक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

ठीक पाचन: जिन लोगों को पेट से जुड़ी दिक्कतें रहती हैं, उनके लिए सर्दियों में रोजाना एक गिलास हल्दी वाला दूध पीना फायदेमंद माना जा सकता है. कब्ज, गैस और अपच से राहत पाने के लिए नियमित रूप से इस दूध का सेवन फायदेमंद है.

Advertisement

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Babri वाले Humayun की पार्टी में बवाल, 'कपड़ों' पर टिकट काटने पर आगबबूला निशा चटर्जी क्या बोलीं?