15 दिन तक रोजाना खाली पेट हल्दी काली मिर्च और अदरक का पानी पीने से क्या होता है?

Detox Water: अगर आप रोजाना खाली पेट 15 दिन तक हल्दी काली मिर्च और अदरक का पानी पीते हैं तो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Detox Water: हल्दी काली मिर्च और अदरक का पानी पीने के फायदे.

Detox Water Benefits: सुबह की शुरूआत हमेशा हेल्दी चीजों के साथ करनी चाहिए. इसलिए तो कहा जाता है. सुबह खाली पेट चाय और कॉफी का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आप भी अपनी सुबह हेल्दी ड्रिंक के साथ करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि, आज हम आपके लिए एक ऐसी ड्रिंक लेकर आए हैं जिसे आप रोजाना खाली पेट पी सकते हैं. हल्दी काली मिर्च और अदरक का पानी पीने से शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और बनाने का तरीका.

हल्दी के फायदे- (Haldi Ke Fayde)

हल्दी (Turmeric) एक चमत्कारी मसाला है जो अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी (सूजन-रोधी), एंटीऑक्सीडेंट और एंटीसेप्टिक गुणों के लिए जाना जाता है. इसे कई तरह की रेसिपी में स्वाद और रंग को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

काली मिर्च के फायदे- (Kali Mirch Ke Fayde)

काली मिर्च (Black Pepper) किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स (पाइपरिन) और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. 

अदरक के फायदे- (Adrak Ke Fayde)

अदरक (Ginger) में जिंजरोल (Gingerol) जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो शरीर को हेल्दी रखने में मददगार हैं. इसे कई तरह से डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- बथुआ खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? बथुआ रोज खा सकते हैं क्‍या 

Photo Credit: A.I generated image.

कैसे बनाएं हल्दी-काली मिर्च और अदरक वाला पानी- (How To Make Ginger Turmeric And Black Pepper Water)

इस पानी को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में एक गिलास पानी लें. इस पानी को गैस पर रखें और कच्ची हल्दी को कद्दूकस करके डालें. इसमें अदरक का एक टुकड़ा कद्दूकस करके डालें. एक चुटकी काली मिर्च पाउडर डालें. अच्छे से पानी को खौला लें. फिर इस पानी को छानकर चाय की तरह इसे खाली पेट पी लें.

1. इम्यूनिटी-

हल्दी और काली मिर्च में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण सर्दी-जुकाम और अन्य संक्रमणों से लड़ने में मदद कर सकते हैं. इस पानी का खाली पेट सेवन करने से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

2. जोड़ों के दर्द-

हल्दी और अदरक के शक्तिशाली सूजन-रोधी (anti-inflammatory) गुण जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. अगर आपको हड्डियों में दर्द रहता है तो इस पानी का सेवन कर सकते हैं.

3. मोटापा-

इस ड्रिंक का खाली पेट सेवन करने से वजन को घटाने में मदद मिल सकती है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं तो हल्दी काली मिर्च और अदरक का पानी बेस्ट ऑप्शन है. 

Advertisement

4. डिटॉक्स-

हल्दी काली मिर्च और अदरक का पानी पीने से शरीर को डिटॉक्स (Detoxifies) करने और शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिल सकती है.

World Heart Day: दिल की बीमार‍ियां कैसे होंगी दूर, बता रहे जाने-माने पद्मभूषण डॉक्‍टर TS Kler

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti |Nitish Kumar Hijab Controversy: नीतीश की हेल्थ पर ज्ञान सपा प्रवक्ता को पड़ा भारी!