Til Laddu Benefits: सर्दियों में क्यों करना चाहिए तिल के लड्डूओं का सेवन, जानें बड़े कारण

Sesame Laddu Benefits: आंखों की रोशनी को बढ़ाने और कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए ठंड के मौसम में रोज खाएं तिल और गुड़ से बने लड्डू.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sesame Laddu Benefits: तिल के लड्डू खाने के फायदे.

Sesame Laddu Benefits: तिल को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. सर्दियों के मौसम में तिल के लड्डू खाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तिल में कॉपर, जिंक, आयरन, विटामिन बी6, विटामिन ई और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमारी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार हैं. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई वायरल संक्रमण से बचाने में मददगार है. तिल में मौजूद गुण इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और शरीर को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. दरअसल तिल में गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है और गुड़ की तासीर गर्म होती है, जो सर्दी के मौसम में शरीर को अंदर से गर्म रखने और ठंड से बचाने में मदद कर सकता है. तो चलिए जानते हैं क्यों करना चाहिए तिल का सेवन.

तिल के लड्डू खाने के फायदे- (Til Ke Laddu Khane Ke Fayde)

1. इम्यूनिटी-

तिल में कॉपर, जिंक, आयरन, विटामिन बी6, विटामिन ई और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हमारी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार हैं. तिल के लड्डूओं का सेवन कर इम्यूनिटी को मजबूत बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए ठंड भर कर लें इस हरी पत्ती का ऐसे सेवन, फिर नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरूरत

Advertisement

2. आंखों-

आंखों को हेल्दी रखने के लिए आप तिल को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. तिल में मौजूद गुण आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार हैं,

Advertisement

3. सर्दूी-खांसी-

ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या एक आम समस्या में से एक है. आप सर्दी को दूर करने के लिए तिल के लड्डूओं का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

4. कब्ज-

तिल में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन और कब्ज की समस्या को दूर करने में मददगार है. कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए आप तिल के लड्डूओं को अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nashik-Gujarat Highway पर भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत | BREAKING