Gauahar Khan: अपनी प्रेग्नेंसी का खूब मजा ले रही हैं गौहर खान, इंस्टाग्राम पर केक, आइक्रीम खाती आई नजर

Gauahar Khan: गौहर खान प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में इस अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी प्रेगनेंसी फूड क्रेविंग्स की झलक साफ देखी जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gauahar Khan: अपनी प्रेग्नेंसी का खूब मजा ले रही हैं गौहर खान
नई दिल्ली:

Gauahar Khan: बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान को भला कौन नहीं जानता है. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक उनकी अदाकारी दिखती है. इन दिनों गौहर खान जीवन के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में बिजी हैं. गौहर खान प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. गौहर खान स्क्रीन पर ही नहीं सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती है. हाल ही में इस अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनकी प्रेगनेंसी फूड क्रेविंग्स की झलक दिखाई दे रही है. वीडियो में, आप गौहर को चॉकलेट चिप्स, चॉकलेट केक खाते हुए देख सकते हैं. वीडियो में आप उन्हें आइसक्रीम का  पैकेट निकालते हुए देख सकते हैं. 

Ranveer Brar ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में आखिर क्यों कहा, 'कट सही तो डिश सही', देखिए  Video

गौहर ने पोस्ट का कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा, "क्या आपको मज़ा आ रहा है? हेहेहेह. मुझे पका आ रहा है. माशा अल्लाह. मेरे बचपन के पसंदीदा दिनों को फिर से जीना. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "आइसक्रीम, केक, सब जो मेरा दिल करे."

यहां हम आपके लिए पांच स्वादिष्ट मिठाइयों की एक सूची तैयार की है जिन्हें आप घर पर तैयार कर सकते हैं. इसका स्वाद आप बिना बर्थडे और पार्टी के भी चख सकते हैं. 

Advertisement

व्हाइट चॉकलेट चीजकेक  (White chocolate cheesecake)

आप सोचेंगे,  व्हाइट चॉकलेट चीज़केक नाम की भी कोई चीज होती है. लेकिन चख कर देखें, इसका स्वाद आपका दिन बना देगा. इस डिलाइट को बेक करने की जरूरत होती. बस इसे बेक करें और रास्पबेरी क्रश और स्ट्रॉबेरी के साथ परोसें. 

Advertisement

रेड वैलवेट पेस्ट्री (Red velvet pastry)

स्वीट के बिना जीवन अधूरा है. स्वीट आपके मूड को ठीक रखने की भी काम करते हैं. ऊपर से अगर रेड वैलवेट पेस्ट्री हो तो बात ही क्या. इसके रंग, स्वाद और इसके मखमली टच को देखकर आप खुद को रोक नहीं सकेंगे. 

Advertisement

Bubble Tea: चाय के प्रेमी है तो कभी Bubble Tea का भी स्वाद चखिए, जानिए दिल्ली में कहां मिलेगी यह चाय

Advertisement

आइसक्रीम सुंडे (Ice cream Sundae)

आपको अपने पसंदीदा आइसक्रीम सुंडे के लिए आइसक्रीम पार्लर पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. इसे घर पर आसानी से उपलब्ध सामग्री से आसानी से तैयार किया जा सकता है. इसे चॉकलेट सॉस के साथ अखरोट और एक चुटकी मिर्च पाउडर इस व्यंजन के स्वाद को बढ़ाता है. 

मैंगो एंड कोकोनट पनाकोटा (Mango and coconut pannacotta)

गर्मी का मौसम आ गया है और फलों का राजा आम आने ही वाला है. आम खाने के शौकीन के लिए मैंगो एंड कोकोनट पनाकोटा से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. यह रीफ्रेशिंग, क्रीमी और बहुत स्वादिष्ट है, जो गर्मी में आपको कूल रखेगा. 

Road Trip: रोड ट्रिप पर जाएं तो कभी न खाएं ये 6 फूड्स, नहीं तो तबीयत हो सकती है खराब

क्लासिक तिरुमिसु शॉट्स (Classic Tiramisu Shots)

क्लासिक तिरुमिसु डिनर पार्टियों में हिट शॉट्स हैं. आप इस रेसिपी पर तब भरोसा कर सकते हैं जब आप झटपट मिठाई के विकल्पों की तलाश कर रहे हों.

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: क्या टाला जा सकता था हादसा? NDTV की रियलिटी रिपोर्ट
Topics mentioned in this article