Ganesh Visarjan 2023: गणेश विसर्जन पर बप्पा के लिए बनाएं ये खास डिश, अपनों को भेजें ये खास संदेश

Ganesh Visarjan 2023 Wishes: दस दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव के आखिरी दिन भक्तजन बप्पा की 10 वें दिन विदाई करते हैं. इस दिनों सड़कों पर लोगों की भीड़ होती है और ढोल-बाजों के साथ बप्पा को विदा किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Ganesh Visarjan 2023: इस दिन भक्तजन बप्पा की धूमधाम से विदाई करते हैं.

Ganesh Visarjan 2023 Wishes: भारत गणेश चतुर्थी के उत्सव में डूबा हुआ है. गणेश चतुर्थी का त्योहार भगवान शिव और देवी पार्वती के पुत्र भगवान गणेश की जयंती का प्रतीक है और 18 सितंबर को भव्य उत्सव के साथ शुरू हुआ था. 10 दिनों तक चलने वाले भगवान गणेश के इस उत्सव के समापन का समय आ गया है. इस साल गणेश विसर्जन 28 सितंबर को होगा. यह वह समय होता है जब भगवान गणेश की मूर्तियों को पवित्र जल में विसर्जित किया जाता है और लोग बप्पा की विदाई करते हैं. भक्तजन अपने परिवार के साथ खुशहाली से इस दिन प्रार्थना करते हैं और अगले साल गणेश चतुर्थी पर फिर से उनके घर आने का अनुरोध करते हैं. गणेश विसर्जन का त्योहार कल है. ऐसे में आप इस खास दिन पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजकर इस दिन की बधाई दे सकते हैं. इसके साथ ही आप इस दिन बप्पा के लिए विशेष भोग भी बना सकते हैं और उसे लगाकर बप्पा की विदाई करें. तो आइए जानते हैं गणेश विसर्जन पर बनाया जाने वाला स्पेशल डिश और शुभकामना संदेश. 

पूरन पोली रेसिपी ( Puran Poli Recipe)

बप्पा के दस दिनों के इस पर्व पर उनकी पूजा-अर्चना के साथ ही उनकी पसंदीदा चीजों का भोग लगाया जाता है. अब जब बात बप्पा की विदाई की है तो आप इस दिन भला बप्पा के पसंद का भोग उनको कैसे नहीं लगाएंगे. तो आइए जानते हैं बप्पा की पसंदीदा पूरन पोली की आसान सी रेसिपी. 

यह भी पढ़ें: फैक्ट्री में चिक्की बनाते हुए दिखाया गया वीडियो, इंटरनेट पर हुआ वायरल तो सहम गए लोग, बोलें ये भयानक है...!

Advertisement

पूरन पोली बनाने के लिए सामग्री ( Puran Poli Ingredients)

  1. चना दाल 1 कप
  2. पानी 3 कप
  3. शक्कर 1 कप 
  4. जायफल 1 चुटकी
  5. इलायची पाउडर 
  6. मैदा 1 कटोरी 
  7. देसी घी 2 चम्मच

पूरन पोली बनाने की विधि ( How to Make Puran Poli)

पूरन पोली बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को अच्छे से धुलकर कुकर में डालें और फिर पानी डालकर उबलने के लिए रख दें. 2 सीटी के बाद कुकर को खोलें और चना दाल से पानी को अलग कर के मैश कर दें. अब चना दाल को कुकर में डालें और गरम होने दें. अब उसमें शक्कर डालकर मिलाएं. फिर इसमें जायफल और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें. थोड़ी देर भूनें जब तक ये सूख ना जाए. अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें.

Advertisement

अब आटा तैयार करने के लिए एक बड़े बर्तन में मैदा लें. इसमें घी डालें और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम आटा गूंथ कर रख लें. आटे को ढ़ककर आधा घंटे के लिए रेस्ट करने दें. इसके बाद आटे की लोइयां बनाएं उसमें दाल की फिलिंग कर के बेल लें. तवे पर देसी घी लगाकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंके. आपकी पूरन पोली बनकर तैयार है.

Advertisement

गणेश विसर्जन 2023 मैसेज, कोट्स ( Ganesh Visarjan Messages, Quotes, Wishes, Wallpaper)

गणेश जी हमेशा आपके गुरु और रक्षक के रूप में आपकी रक्षा करें और जीवन से सारे कष्टों को दूर करें. 
आपको और आपके परिवार को गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Advertisement

भगवान गणेश की विदाई पर बप्पा पर प्यार लुटाएं. 
दुनिया में प्यार और भाईचारे का संदेश फैलाएं.

भगवान गणेश से प्रार्थना है कि वो आपके जीवन में सुख समृद्धि लाएं. 
हैप्पी गणेश विसर्जन!

यह भी पढ़ें: गुलाब जामुन भाभी, लड्डू भैया और फैशनेबल मिस बर्फी को देख लोगों के मुंह में आया पानी, AI आर्टिस्ट ने बनाया मिठाइयों का इंसानी रूप

गणेश विसर्जन की शुभकामनाएँ.
ईश्वर की कृपा आपके जीवन पर बनी रहे. 

बप्पा को जितने प्यार से लाए थे, 
उतने प्यार से ही करें उनकी विदाई,
आपके परिवार को गणेश विसर्जन की हार्दिक बधाई. 

भगवान गणेश आपको शक्ति दें, दुखों का नाश कर जीवन को खुशहाल बनाएं. 
आप सभी को गणेश विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

श्री गणेश का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर सदैव बना रहे!
हैप्पी अनंत चतुर्दशी.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 | प्रचार के बीच Sangam Vihar में एक स्क्रैप डीलर की कार से 47 लाख रुपए बरामद