Things Not Kept in Fridge: गर्मियों के मौसम में एक चीज को किसी वरदान से कम नहीं लगती है! वो है फ्रिज. बचा हुआ खाना हो, फल हों या वो चीजें जो जल्दी खराब हो सकती हैं उन्हें हम फ्रिज में रखकर लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं. इसलिए आज के समय में आपको फ्रिज हर घर में मिल जाता है. ठंडा पानी पीना हो या फिर कोई ठंडी चीज बना कर स्टोर करनी हो फ्रिज आपके लिए इन सभी कामों को आसान बना देता है. वैसे तो आप फ्रिज में कई फल और सब्जियों को रखते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको फ्रिज में रखने से फायदा कम बल्कि नुकसान ज्यादा उठाना पड़ सकता है. जी हां इन चीजों की लिस्ट शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की हैं.
शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के उन चीजों की लिस्ट शेयर की हैं जिनको फ्रिज में रखने से बचना चाहिए. उनकी इस लिस्ट में 10 चीजें शामिल हैं. बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब वो इस तरह का कोई वीडियो शेयर कर रही हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. वो हमेशा किचन और कुकिग से जुडे़ हैक्स और टिप्स शेयर करती हैं जो आपके काम को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने इस लिस्ट को बताने के लिए 2 वीडियो शेयर किए हैं जिसमें इन 10 चीजें के बारे में बताया है. इस लिस्ट में टमाटर, ब्रेड, कॉफी और ऑलिव ऑयल जैसी कई चीजें शामिल हैं. उन्होंने इनको फ्रिज में न रखने की वजह भी बताई हैं. तो आइए देखते हैं क्या हैं वो चीजें-