शरीर में फाइबर की कमी को कैसे दूर करें? आज से खाना शुरू कर दें ये 5 चीजें

Top 5 Fiber Foods: डेली सही मात्रा में इसका सेवन आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचा सकता है. तो चलिए बिना समय गंवाए जानते हैं फाइबर से भरपूर फूड्स के बारे में, जिन्हें डाइट का हिस्सा बनाकर आप कई समस्याओं को दूर रख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शरीर में फाइबर की मात्रा कैसे बढ़ाएं | Sabse Jyada Fiber Kisme Hota Hai

Top 5 Fiber Foods: हेल्दी रहने के लिए फाइबर से भरपूर डाइट लेना बेहद जरूरी है. फाइबर न केवल पाचन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, बल्कि ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रित रखने में मदद कर सकता है. डेली सही मात्रा में इसका सेवन आपको कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बचा सकता है. तो चलिए बिना समय गंवाए जानते हैं फाइबर से भरपूर फूड्स के बारे में, जिन्हें डाइट का हिस्सा बनाकर आप कई समस्याओं को दूर रख सकते हैं.

Fiber Rich Foods | Fiber Se Bharpur Food | Fiber Poora Karne Ke Liye Kya Khaye

सबसे ज्यादा फाइबर कौन से खाने में होता है?

ड्राई फ्रूट्स: ड्राई फ्रूट्स सुपरफूड्स की लिस्ट में शामिल हैं जो न केवल फाइबर से बल्कि हेल्दी फैट्स और प्रोटीन से भी भरपूर हैं. बादाम, अखरोट, किशमिश, खजूर, अंजीर, और पिस्ता का रोजाना सेवन कई समस्याओं से बचा सकता है.

इसे भी पढ़ेंआज क्या बनाऊं: कान्हा को सबसे ज्यादा पसंद है इस चीज का भोग, जन्माष्टमी के दिन 5 मिनट में करें तैयार

फल: केला, पपीता जैसे फलों को फाइबर का अच्छा सोर्स माना जाता है. इनका सेवन कब्ज, अपच और पेट से जुड़ी कई समस्याओं को दूर रखने में मददगार हैं.

फ्लैक्स सीड्स: फ्लैक्स सीड्स मिनरल्स, विटामिन, मैग्नीशियम, कॉपर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, फॉस्फोरस और फाइबर जैसे तमाम तत्वों से भरपूर हैं, ऐसे में इनका सेवन कई स्वास्थ्य समस्याओं में रामबाण हैं.

दाल: दालों में प्रोटीन, आयरन, फोलेट, विटामिन, मैंगनीज और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हेल्दी रहने और फाइबर की कमी को दूर करने में सहायक हैं.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
सिर्फ पैक्ड नहीं, हाइजीनिक भी, जानिए क्यों ज़रूरी है खाने की साफ-सुथरी पैकेजिंग?