शाम होने से पहले गुनगुने पानी के साथ खा लीजिए 1 हरी इलायची, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते

Green Cardamom Benefits: क्या आपने कभी हरी इलायची का सेवन करने के फायदे के बारे में सुना है.  क्या आपको पता है कि अगर सोने से पहले आप गुनगुने पानी के साथ इलायची के कुछ दाने चबाएंगी, तो इससे क्या फायदे होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हरी इलायची का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

Green Elaichi Health Benefits: अक्सर हमें जब भी किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या होती है तो हम दवाओं का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में ही मौजूद कुछ चीजें हमारी छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज करने में मदद कर सकती हैं. सर्दी-खांसी होने पर तुलसी, अदरक, काली मिर्च की चाय पीते हैं तो पेट में गैस बनने पर अजवाइन खाया जाता है. हम सभी ने दादी-नानी के बताएं इन नुस्खों को आजमाया होगा. लेकिन क्या आपने कभी हरी इलायची का सेवन करने के फायदे के बारे में सुना है.  क्या आपको पता है कि अगर सोने से पहले आप गुनगुने पानी के साथ इलायची के कुछ दाने चबाएंगी, तो इससे क्या फायदे होंगे.

क्या आपको पता है सुबह खाली पेट शहद में भीगा लहसुन खाने के फायदे? 1 हफ्ते तक खाइए फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते

शाम होने से पहली हरी इलायची खाने से क्या होता है?

इलायची में पोटेशियम, मैग्नीशियम, फाइबर और कैल्शियम समेत कई विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो डाइजेस्टिव एंजाइम्स को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. जो आपका वजन कम करने में मदद करता है. इसके साथ ही ये ब्लोटिंग की समस्या से भी निजात दिलाता है. 

Advertisement
  • इलायची का सेवन आपके पाचन को भी बेहतर बनाने में मदद करता है. यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और इसे चबाने से ब्लड फ्लो में सुधार होता है और त्वचा में चमक आती है.
  • अगर आप रोज शाम को सूरज ढलने से पहले गुनगुने पानी के साथ इलायची का सेवन करते हैं तो ये आपकी हेयर ग्रोथ में भी मदद करता है. 
  • इसमें मौजूद गुणों के कारण यह अतिरिक्त चर्बी को पिघलाने में मदद करती है. रोजाना इलायची को पानी के साथ लेने से बेली फैट भी कम होता है.
  • रोजाना शाम को इलायची का सेवन करने से नींद भी अच्छी आती है और शरीर डिटॉक्स होता है.
  • इलायची में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसे चबाने से मुंह से बदबू नहीं आती है.

कैसे करें सेवन 

शाम के समय 1 इलायची के दानों को चबाकर इसका गुनगुने पानी के साथ सेवन कर लेना है.

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Birbhum Violence: बीरभूम के सैंथिया में दो गुटों में हिंसक झड़प, 17 March तक बंद रहेगा Internet