गर्मियों में क्या है दूध पीने का सही तरीका, ठंडा या गर्म कैसा दूध पीना है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद

Right Way to Drink Milk: दूध का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन इससे मिलने वाले सभी लाभों का फायदा उठाने के लिए आपको इसका सही तरीके से सेवन करने का तरीका भी मालूम होना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गर्मियों में क्या है दूध पीने का सही तरीका, ठंडा या गर्म कैसा दूध पीना है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद
दूध गर्म पीना चाहिए या ठंडा.

Best way to drink milk in summer: दूध पीना हमेशा ही सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. छोटे बच्चे हों या फिर बुजुर्ग हर उम्र के लोगों के लिए इसका सेवन फायदेमंद ही होता है. दूध में कैल्शियम और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरीकों से फायदा पहुंचाने में मदद करते हैं. गर्मियां, सर्दियां हों या बारिश का मौसम हेल्दी रहने के लिए इसका सेवन हर मौसम में ही किया जाता है. दूध पीने के फायदों के बारे में तो सब लोग जानते ही हैं लेकिन बहुत कम लोगों को इसको पीने का सही तरीका मालूम होगा. दरअसल, हर मौसम में दूध पीने का तरीका भी काफी अलग होता है. दूध पीने के सही तरीके से आप उसका ज्यादा लाभ उठा पाएंगे. तो आइए जानते हैं गर्मियों में दूध पीने का सही तरीका क्या है.

Rakshabandhan 2023: इस त्योहार पर बनाएं घेवर, आसानी से बनकर होगा तैयार, यहां जानें रेसिपी

गर्मियों में ठंडा दूध पिएं या गर्म

वैसो तो दूध को ठंडा और गर्म दोनों ही तरीकों से पिया जा जा सकता है. लेकिन बात जब गर्मियों की आती है तो इस मौसम में ठंडा दूध पीना की सलाह दी जाती है. गर्मियों में ठंडा दूध पीना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप गर्म दूध नहीं पी सकते हैं लेकिन गर्म मौसम के चलते ठंडे दूध को पीने से ज्यादा फायदा मिल सकता है. आइए जानते हैं गर्मियों में ठंडा दूध पीने के फायदे.

एसिडिटी को कम करे

गर्मियों के अमूमन लोगों को एसिडिटी की समस्या हो जाती है. ऐसे में यदि गर्म दूध का सेवन किया जाए तो ये समस्या और बढ़ सकती है.ऐसे में एसिडिटी जैसी समस्या को रोकने के लिए  ठंडे दूध का सेवन करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

शरीर को ठंडक प्रदान करे

गर्मियों में गर्म दूध पीने से आपके शरीर में गर्मी और बढ़ सकती है. वहीं यदि आप ठंडे दूध का सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर को ठंडा रखने में मदद रखने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

नेचुरल तरीके से अपने आप कम हो जाएगा हाई यूरिक एसिड, बस आज से करना शुरू कीजिए ये 5 काम

Advertisement

पाचन को अच्छा बनाए

पाचन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने के लिए भी ठंडे दूध का सेवन फायदेमंद हो सकता है.इसके लिए आप रूम टेंपरेचर पर रखे दूध का सेवन करें. 

Advertisement

दूध को उबालना जरूरी

गर्मियों में ठंडा दूध पीना ज्यादा फायदेमंद रहता है, लेकिन इसका मतलब यह नही है कि आप कच्चा दूध पिए. दूध को एक बार गर्म जरूर कर लें, उसके बाद ठंडा होने पर इसका सेवन करें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar के सबसे करीबी Manish Verma ने कहा - पार्टी का हर कार्यकर्ता नीतीश का वारिस | Bihar News