दूध और दही के साथ भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, फायदा की जगह पहुंच सकता है नुकसान

Wrong Food Combinations: आयुर्वेद मानता है कि विरुद्धाहार लेने से पेट संबंधी विकारों के होने की संभावना बढ़ जाती है और अगर लंबे समय तक ऐसा किया जाएगा तो शरीर में गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Wrong Food Combinations: दूध और दही के साथ क्या न खाएं.

Wrong Food Combinations: अक्सर हम स्वाद के लिए कुछ ऐसे खाने भी खा लेते हैं, जो शरीर के लिए हानिकारक भी होते हैं. कई बार हमें पता नहीं चलता कि हम खाने में जो कुछ खा रहे हैं, वो गलत है, जैसे दूध के साथ केला या दूध के साथ खट्टा खाना, जैसे सलाद में नींबू, अचार या सिरका लेना. ये सभी चीजें शरीर की पाचन अग्नि को कमजोर कर देती हैं और शरीर में सुस्ती लाने का काम कर सकती हैं. आज हम ये जानेंगे कि दूध और दही के साथ क्या नहीं लेना चाहिए.

दूध और दही के साथ क्या नहीं खाएं- (Doodh Aur Dahi Ke Saath Kya Na Khaye)

आयुर्वेद मानता है कि विरुद्धाहार लेने से पेट संबंधी विकारों के होने की संभावना बढ़ जाती है और अगर लंबे समय तक ऐसा किया जाएगा तो शरीर में गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है. आयुर्वेद में कहा गया है कि विरुद्धाहार से शरीर में वात, पित्त, और कफ का असंतुलन होता है. दूध हमारे आहार का अहम हिस्सा है. दूध का सेवन खट्टे फलों के साथ नहीं करना चाहिए. खट्टे फलों में एसिड होता है और दूध में कैल्शियम और प्रोटीन. ये दोनों मिलकर पेट दर्द या गैस की परेशानी खड़ी कर सकते हैं. दूध को मछली, पुदीना पत्ता, नमक वाली चीजें, मसालेदार तली-भुनी चीजें, लहसुन, प्याज और कटहल के साथ नहीं लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- आज डिनर में क्या बनाऊं: मीठा खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर ट्राई करें गाजर वाले गुलाब जामुन, नोट करें रेसिपी 

कुछ लोगों में ये आदत देखी गई है कि वे रात के भोजन के साथ दूध लेते हैं. ये आदत गलत है. दूध को हमेशा सोने से एक घंटा पहले लेना चाहिए.

अब बात करते हैं दही की. दही के साथ तले हुए पदार्थों का सेवन न करें. ऐसा करने से शरीर में सुस्ती और पेट में भारीपन बना रहता है. दही के साथ मछली का सेवन पेट की पाचन शक्ति को कमजोर करता है, दही के साथ चावल का सेवन शरीर को भारी महसूस कराता है, दही के साथ बीन्स पेट में गैस की समस्या पैदा करती है, दही के साथ खट्टा अचार पाचन अग्नि को कम करता है, और दही को गर्म करना भी नुकसानदेह होता है.

अब बात करते हैं ठंडे और गर्म आहार की. कोल्ड ड्रिंक के साथ परांठा लेना जहर खाने जैसा होता है, ये पेट में विषैले पदार्थ बढ़ाता है. खाने के साथ आइस्क्रीम का सेवन भी खाने का पाचन कमजोर करता है. जंक फूड के साथ कोल्ड ड्रिंक के सेवन से नींद आने लगती है. लंच के बाद ठंडा और मीठा खाने से शरीर में सुस्ती बढ़ती है और नींद आने लगती है. ये खतरनाक कॉम्बिनेशन शरीर की पाचन शक्ति को कमजोर कर कब्ज बनाते हैं. जितना हो सके हल्का और गुनगुना आहार लें. दही और दूध लेते समय सावधानी बरतें कि उनके साथ खट्टे और मसालेदार पदार्थ न हों.

Advertisement

World Heart Day: दिल की बीमार‍ियां कैसे होंगी दूर, बता रहे जाने-माने पद्मभूषण डॉक्‍टर TS Kler

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Babri Masjid, Humayun और Mamata को Giriraj Singh की खुली चुनौती! | Babri Masjid | TMC | Kolkata