Diwali 2023 Menu: दिवाली से लेकर भाई दूध तक, डिनर में हर दिन बनाएं कुछ अलग

Diwali 2023 Menu: दिवाली से लेकर भाई दूज तक के लिए स्वादिष्ट रेसिपीज. इन डिशेज को आप डिनर यानि रात के खाने में बना कर अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Diwali 2023 Dinner: दिवाली में बनाएं ये स्पेशल डिनर रेसिपी.

Diwali 2023 Dinner Menu: दिवाली का त्यौहार 5 दिनों तक मनाया जाने वाला त्यौहार है. अगर आप भी इस दिवाली हर रोज कुछ अलग खाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर हैं दिवाली से लेकर भाई दूज तक के लिए स्वादिष्ट रेसिपीज. इन डिशेज को आप डिनर यानि रात के खाने में बना कर अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं. असल में हर रोज एक ही तरह का खाना-खा खाकर हम सभी बोर हो जाते हैं. इसलिए इस डिनर मेनू को अपनी दिवाली लिस्ट मे सबसे आगे रखें. तो चलिए जानते हैं पनीर और अन्य चीजों से बनने वाली स्वादिष्ट डिनर रेसिपी-

दिवाली से लेकर भाई दूध तक बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपीज- Tasty Dinner Recipe For Diwali To Bhai Dooj:

1. पालक पनीर-

पालक पनीर एक क्लासिक वेजिटेरियन डिश है जो ज्यादातर लोगों की फेवरेट डिश है. पालक की एक बढ़िया और क्रीमी ग्रेवी तैयार करके इसमें पनीर के पीस डाले जाते है, इसे आप चावल या रोटी किसी के भी साथ सर्व कर सकते हैं. डिनर के लिए ये एक परफेक्ट रेसिपी है. क्योंकि पालक एक बहुत ही पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसमें फाइबर की मात्रा काफी अच्छी होती है. 

ये भी पढ़ें- दिवाली पर घर आए गेस्ट को चाय के साथ सर्व करें खस्ता मेथी मठरी, फटाफट नोट करें रेसिपी

Advertisement

2. बेक्ड वेजिटेबल कैसरोल-

यह एक ऐसी डिश है जिसमें सभी सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है, बेक्ड वेजिटेबल कैसरोल रात के खाने के लिए एकदम सही डिश है, जब आप कुछ फ्रेश और हेल्दी खाना चाहते हैं. इस डिश में आप अपनी पसंद की सब्जियों को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

3. नमकीन सेवइयां-

वर्मिसेली या सेवइयां एक ऐसी डिश है जिसे बनाकर आप ब्रेकफास्ट, ब्रंच या मिड डे स्नैक के रूप में खा सकते हैं. नमकीन सेवइयां खाने में क्रंची और लाइट होती है जिसे आप आसानी से कम समय में बना सकते हैं. अगर दिन में मीठा खाकर बोर हो गए हैं तो आप रात समय नमकीन सेवइयां बना सकते हैं. 

Advertisement

4. पनीर भुर्जी-

पनीर प्रोटीन के सबसे अच्छे सोर्स में से एक है. यह पनीर भुर्जी स्वादिष्ट मसालों से लोडेड है और इसे बनाना काफी आसान है. यह बेहद पौष्टिक है और स्वादिष्ट डिनर बनाता है. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal के घर के बाहर BJP का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?