दिव्यांका त्रिपाठी ने ढाबे पर टेस्टी साउथ इंडियन मील का लिया मजा, देखें तस्वीर

दिव्यांका अक्सर इंस्ट्राग्राम पर अपने फूडी इंल्डजेंस की तस्वीरें शेयर करती है. उनके इन इंल्डजेंस में आपको हर बार कुछ नया और स्वादिष्ट देखने को मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिव्यांका और उनके ​पति विवेक दहिया ने इस बाहर घुमने के लिए मंगलौर को चुना है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिव्यांका और विवेक दहिया टेलीविजन के लोकप्रिय कल्पस में से एक है.
  • लाइफ से जुड़े अपडेट्स देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं.
  • दिव्यांका अक्सर इंस्ट्राग्राम पर अपने फूडी इंल्डजेंस की तस्वीरें शेयर करत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया टेलीविजन के लोकप्रिय कल्पस में से एक हैं. वही दोनों अपने फैन्स को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. कभी कभी इन पोस्ट और वीडियोज में कुछ फनी होते हैं तो कभी उनके ट्रिप्स शामिल होते हैं. मगर एक चीज जो हम इस कपल की सबसे ज्यादा पसंद करते हैं वह इनका फूड साइड. दिव्यांका अक्सर इंस्ट्राग्राम पर अपने फूडी इंल्डजेंस की तस्वीरें शेयर करती है. उनके इन इंल्डजेंस में आपको हर बार कुछ नया और स्वादिष्ट देखने को मिलता है. एक्ट्रेस हेल्दी और टेस्टी खाने के बीच अच्छे से बैलेंस बनाना जानती है, और उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी में दिव्यांका त्रिपाठी इस बारे हमें टेस्टी साउथ इंडियन मील का मजा लेती नजर आई. नीचे देखें:

Benefits of Besan Halwa: घर पर कैसे बनाएं टेस्टी और हेल्दी विंटर स्पेशल बेसन गुड़ का हलवा- Recipe Inside

तस्वीर में हम दिव्यांका के सामन ए​क प्लेट देख सकते हैं जिसमें एक वड़ा, इडली, एक बाउल में साबंर और दूसरे में नारियल की चटनी है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिए मंगलौर के रास्ते में ढाबा. ऐसा लगता है कि दिव्यांका और उनके ​पति विवेक दहिया ने इस बाहर घुमने के लिए मंगलौर को चुना है, और वहीं रास्ते में रूककर इस स्वादिष्ट खाने का मजा लिया होगा. अगर आप दिव्यांका को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो इंस्टाग्राम स्टोरी की एक वीडियो में बर्थडे का जिक्र करते हुए भी सुन सकते है. दिव्यांका के फैन्स को मालूम होगा कि 14 दिसंबर को उनका जन्मदिन होता है. वहीं पिछले साल दिव्यांका ने पति विवेक दहिया के साथ अपना बर्थडे आबू धाबी में मनाया था. इसके बारे में यहां पढ़ें.

Bread Sooji Pizza: घर पर नहीं है पिज्जा बेस तब भी मिनटों में तैयार हो जाएगा यह ब्रेड सूजी पिज्जा

वहीं पिछले महीने ने दिव्यांका ने अपने पति विवेक जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया था. विवेक के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों और वीडियों से उनका टाइमलाइन भरा हुआ था. यहां क्लिक करें हमने अक्सर देखा हैं कि यह कपल अपने स्पेशल दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए कुछ न कुछ अलग करता है, और अब हमें दिव्यांका के स्वादिष्ट केक और टेस्टी इंल्डजेंस को देखने का इंतजार रहेगा.

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Asia Cup: Indian Coach Gautam Gambhir की एक लाइन से जल उठे Pakistani