डायबिटीज से लेकर मोटापा तक, इन 7 बीमारियों में फायदेमंद हैं सूरजमुखी के बीज, जानिए फायदे और उपयोग का तरीका

Sunflower Seeds Benefits: सूरजमुखी के बीज को सेहत के लिए वरदान से कम नहीं माना जाता है. इन बीजों को डाइट में शामिल कर शरीर को कई समस्याओं से बचा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sunflower Seeds Benefits: सूरजमुखी के बीज के फायदे.

Sunflower Seeds Benefits In Hindi: सूरजमुखी के बीज सेहत के लिए किसी नेमत से कम नहीं है. इन्हें डाइट में शामिल करना बेहद जरूरी है. यह दिखने में भले ही छोटे हों, लेकिन इनके अंदर ताकत का खजाना छिपा होता है. इन बीजों को आमतौर पर लोग नजरअंदाज कर देते हैं.  अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, सूरजमुखी के बीजों में प्रोटीन, फाइबर, हेल्दी फैट्स, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा ये बीज कई गंभीर बीमारियों को रोकने में मदद कर सकते हैं.

सूरजमुखी के बीज खाने के फायदे- (Surajmukhi Ke Beej Khane Ke Fayde)

1. दिल के लिए-

नन्हे-नन्हे बीज दिल की सेहत के लिए लाभकारी होते हैं. आजकल हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. सूरजमुखी के बीजों में पाया जाने वाला ओमेगा-6 फैटी एसिड और विटामिन ई दिल की धड़कन को सही रखने में मदद करता है. यह कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करता है और धमनियों में खून के थक्के नहीं जमने देता. इसके अलावा, इनमें मौजूद मैग्नीशियम दिल की मांसपेशियों को मजबूती देता है.

ये भी पढ़ें- पेशाब में बहकर निकल जाएगा शरीर में बढ़ा यूरिक एसिड, बस डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें 

Photo Credit: Pexels

2. डायबिटीज के लिए-

यह डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है. सूरजमुखी के बीजों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो खून में शुगर के लेवल को संतुलित रखने में मदद करता है. ये बीज शरीर में इंसुलिन को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करते हैं, जिससे टाइप-2 डायबिटीज पर काबू पाया जा सकता है. कुछ रिसर्च तो यहां तक कहती हैं कि सूरजमुखी के बीजों का अर्क ब्लड शुगर को उतना ही कम कर सकता है जितना कोई दवा.

3. शरीर दर्द-

जिन लोगों को अक्सर सूजन या दर्द की समस्या होती है, उनके लिए भी सूरजमुखी के बीज रामबाण साबित हो सकते हैं. इनमें प्राकृतिक रूप से एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर की अंदरूनी सूजन को कम करते हैं. बीजों से बने तेल को त्वचा पर लगाने से भी सूजन और जलन से राहत मिल सकती है.

4. वजन घटाने के लिए-

वजन घटाने में भी सूरजमुखी के बीज आपकी मदद कर सकते हैं. इनमें मौजूद हेल्दी फैट्स और फाइबर पेट को देर तक भरा हुआ महसूस कराते हैं, जिससे आप बार-बार खाने से बच जाते हैं. मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं, जिससे शरीर की चर्बी तेजी से घटने लगती है.

Advertisement

5. स्किन के लिए-

त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ाने में भी सूरजमुखी के बीज काफी अहम योगदान निभाते हैं. इन बीजों में पाया जाने वाला विटामिन ई त्वचा को चमकदार बनाता है, झुर्रियों को कम करता है और धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाता है. बालों की मजबूती और चमक के लिए भी यह बहुत असरदार है.

6. इम्यूनिटी के लिए-

सूरजमुखी के बीजों में ऐसे तत्व भी होते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. जब इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, तो शरीर खुद ही कई बीमारियों से लड़ने लगता है. खासकर बदलते मौसम में, जब सर्दी-खांसी, फ्लू जैसी समस्याएं होती हैं, तब यह बीज शरीर को अंदर से मजबूत बना सकते हैं.

Advertisement

7. हड्डियों-

सूरजमुखी के बीजों में कैल्शियम, आयरन, जिंक, फॉस्फोरस, पोटैशियम और सेलेनियम जैसे तत्व भी पाए जाते हैं, जो हड्डियों, खून और मांसपेशियों के लिए बेहद जरूरी हैं. ये बीज थकान कम करने, नींद बेहतर करने और दिमाग को भी तेज करने में मदद कर सकते हैं.

Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final: Tilak Varma बने Player of the Match | BREAKING NEWS