डायबिटीज के मरीज हैं तो दबाकर खाएं ये 5 सब्जियां, , कंट्रोल में बना रहेगा ब्लड शुगर लेवल

डायबिटीज रोगियों को ऐसी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकें. क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी हरी सब्जियां हैं, जिनके सेवन से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डायबिटीज मरीज जरूर खाएं ये 5 सब्जियां.

How to Control Diabetes: डायबिटीज आज के समय में एक ऐसी बीमारी बन गई है जिसके शिकार अमूमन लोग हो रहे हैं. इसका एक कारण इसका अनुवांशिक होना भी माना जा सकता है. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि अगर घर में किसी को ये बीमारी है तो आपको भी ये हो सकती है. इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए अपने खान-पान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. दरअसल इस बीमारी की सबसे खराब बात यह है कि एक बार हो जाने के बाद इसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है. इसको दवाओं और खानपान से ही कंट्रोल में लाया जा सकता है. खासतौर से डाइट, डायबिटीज के मरीजों को अपने खासपास का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.

डायबिटीज रोगियों को ऐसी चीजों का सेवन करने की सलाह दी जाती है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकें. क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी हरी सब्जियां हैं, जिनके सेवन से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं किन 5 सब्जियों का सेवन डायबिटीज को कंट्रोल करने के काम आ सकती है.

डायबिटीज मरीज जरूर करें इन 5 सब्जियों का सेवन ( Diabetes Patient Should Eat These 5 Vegetables)

सुबह खाली पेट काजू खाने के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, बादाम को भूलकर बस खाएंगे इसे

करेला 

करेला डायबिटीज मरीजों के लिए दवा की तरह काम करता है. इसनें विटामिन, मिनरल्स और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. रोजाना इसका सेवन ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

ब्रोकोली

ब्रोकोली का सेवन भी डायबिटीज मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है. इसमें पाए जाने वाले क्रोमियम  इंसुलिन को बाहर निकालने में मदद करता है. इसके अलावा ब्रोकोली में फाइबर भी पाया जाता है जो डाइजेशन में सुधार करता है जो ब्लड शुगर को भी कंट्रोल कर सकता है.

Advertisement

पालक 

डायबिटीज के मरीजों के लिए पालक का सेवन भी बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है. इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं.

Advertisement

लौकी 

डायबिटीज के मरीजों के लिए लौकी का सेवन भी बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसमे फाइबर और पानी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

Advertisement

भिंडी

डायबिटीज के मरीजों के लिए भिंडी का सेवन भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, इसमें घुलनशील फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pakistan Shia Sunni Riots Update: 200 से ज्यादा मौतों के बाद शिया-सुन्नियों के बीच हुई ये डील