गर्मियों के राजा कहे जाने वाले फल का सीजन आ गया है. बाजारों में जगह-जगह पर आम मिलने लगे हैं. दुकानों में अब फ्रूट जूस के अलावा आप मैंगो शेक पी सकते हैं. खाने में मीठे और पल्पी आम का दीवाना हर कोई होता है और इसकी दीवानी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी हैं. उनको आम कितने पसंद हैं इस बारे में उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट पर बता दिया है. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें आप एक बाउल में कटे हुए आम देखें जा सकते हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन दिया , 'दिस द सीजन' इसके साथ उन्होंने एक मुंह में पानी भरे हुए इमोजी भी शेयर किया. इस पोस्ट से तो साफ जाहिर है कि उनको आम बेहद पसंद हैं.
यहां देखें पोस्ट:
अब आम को देखकर आपके मुंह में भी पानी आ ही गया होगा. अगर आप भी आम के सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे और उससे बनी डिशेज बनाने के लिए तैयार बैठे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मैंगो मिल्कशेक बनाने का तरीका. इसे बनाना बेहद आसान है, इसके लिए आपको चाहिए सिर्फ 3 चीजें आम, दूध और शक्कर चाहिए. इन तीनों को मिक्सी में एक साथ मिलाना है और आपका मैंगो मिल्कशेक बनकर तैयार है. यहां देखें मैंगो मिल्कशेक की पूरी रेसिपी.
अपनी डाइट में शामिल करें ये चमत्कारी फल, कुछ ही दिनों में घटेगी सालों से जमी चर्बी !
स्वाद में बेहतरीन मैंगो शेक आपकी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. यह आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है. इसके अलावा यह स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद कर सकता है. तो अब इंतजार किस बात का है आम है, रेसिपी है तो जाइए बनाइए सभी के लिए मैंगो मिल्कशेक और अपनी फैमिली के साथ इसे इंजॉय कीजिए.