देसी घी में ये चीज मिलाकर चेहरे पर लगा लीजिए, झुर्रियां और डार्क सर्कल हमेशा के लिए हो जाएंगे गायब, शीशे की तरह चमकेगी स्किन

Glowing Wrinkle Free Skin: चेहरे पर पड़े डार्क सर्कल, झुर्रयों और ड्राई स्किन को दूर करने में मदद करेगी बस ये एक चीज. जानिए इस क्रीम को कैसे इस्तेमाल करना है और बनाने का तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Natural Cream: बदलते मौसम में भी स्किन करेगी ग्लो, घर पर बनाएं ये क्रीम.

Summer Skin Care Tips: मार्च के महीने से ही हल्की-हल्की गर्मी पड़ने लगती है. इसके साथ ही इस मौसम में चलने वाली तेज हवा स्किन को ड्राई बना देती हैं. जितना भी तेल या मॉइश्चराइजर लगा लो लेकिन कुछ समय बाद स्किन ड्राई हो जाती है. तेज धूप, बदलता मौसम और तेज हवा ये सभी हमारी स्किन पर प्रभाव डालते हैं. झुर्रियां और डार्क सर्कल भी इन्हीं परेशानियों में से एक है. खासतौर से एक समस्या जो अमूमन कई लोग झेलते हैं वो होती है ड्राई ओर खिंची-खिंची स्किन फिर वो चाहे फेस की हो हाथों की या पैरों की. इसकी वजह से स्किन दिखने में भी सफेद और खराब सी लगती है. वहीं झुर्रियां और डार्क सर्कल भी आपके लुक को खराब कर देते हैं. बाजार में मिलने वाले महंगे से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स इन परेशानियों को दूर करने का दावा करने वाली क्रीम्स भी जब फेल हो जाती हैं तो सभी के मन में सवाल आता है कि आखिर फिर ऐसा क्या लगाया जाए. जिससे इस परेशानी से बचा जा सके. 

 ये भी पढ़ें: बिना चश्मे के नहीं दिखता है कुछ तो रोज सुबह उठने के बाद दूध में मिलाकर पी लें ये 2 चीजें, उतर जाएगा सालों से लगा चश्मा, बाज जैसी तेज होगी नजर

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताएंगे जो आपकी महंगी से महंगी क्रीमों को फेल कर देगा. आप घर पर ही खुद से इस क्रीम को बना सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इसको बनाने के लिए आपके किचन में मौजूद चीज आपके काम आएगी. यह स्किन को मॉइश्चराइज रखने और ड्राइनेस दूर करने में मदद कर सकता है. इसके साथ ही ये डॉर्क सर्कल और झुर्रियों को दूर करने में भी मदद करेगा. आइए जानते हैं घर पर मॉइश्चराजर बनाने का तरीका.

स्किन को मॉइश्चराइज रखने का घरेलू नुस्खा ( Home Remedies for moisturize Skin Naturally)

घर पर देसी मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आपको चाहिए देसी घी और थोड़ा सा पानी. अब एक थाली में 1 चम्मच देसी घी लें और उसमें थोड़ा सा पानी डालें और एक कटोरी की मदद से उसको लगातार घुमाते रहें. इस तरह से इसको घुमाते हुए इसका पानी दूसरी कटोरी में निकाल कर अलग कर दें. लगभग 100 वॉश तक इस प्रोसेस को करते रहना है. इसके बाद आपको प्लेट में एक व्हाइट कलर का पेस्ट मिलेगा. इसको निकाल कर एक जार में भरकर रख लें. बता दें कि ये नेचुरल मॉइश्चराइजर न सिर्फ आपकी स्किन को ग्लोइंग, रिंकल फ्री बनाने में मदद करेगा बल्कि डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने में भी ये मॉइश्चराइजर बेहद लाभदायी हो सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली, बवाल और सियासी सवाल! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Yogi