तेज धूप के कारण झुलस गई है स्किन, तो दही में मिलाकर इस्तेमाल कर लें ये एक चीज

Skin Care Remedies: गर्मियों के मौसम में तेज धूप में जाते हैं बाहर जिसके झुलस गई है स्किन, तो ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह दही में मिलाकर ला लें ये एक चीज.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Skin Care Remedies: स्किन को चमकदार कैसे बनाएं.

Tomato And Curd For Skin: चिलचिलाती गर्मी में बाहर जाने का मन तो नहीं करता लेकिन, काम के चलते बाहर निकलना ही पड़ता है. अगर आप भी बाहर जाते हैं, तो आपको पता होगा कि तेज धूप में जाने की वजह से स्किन झुलस गई है. तेज धूप चेहरे की स्किन को जला देती है. इसलिए इस मौसम में टैनिंग की समस्या सबसे ज्यादा रहती है. अगर आप भी अपनी स्किन को गर्मियों के मौसम में हेल्दी और ग्लोइंग रखना चाहते हैं, तो आप मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह घरेलू उपाय अपना सकते हैं. क्योंकि ये स्किन को अंदर तक पोषण पहुंचाने का काम करते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या अप्लाई करें.

दही को सेहत के लिए कमाल माना जाता है. इसमें मौजूद गुण ना केवल शरीर को बल्कि स्किन को भी गर्मी से बचाने में मददगार हैं. रोजाना एक कटोरी दही के सेवन से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन B12, राइबोफ्लेविन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और अन्य पोषक तत्व होते हैं. 

ये भी पढ़ें- 15 दिन रोजाना पी लें इस सब्जी का जूस, फिर जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

Advertisement

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कैसे करें दही का इस्तेमाल- (How to Apply Curd And Tomato Face Pack)

स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप दही में टमाटर को मिलाकर पेट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे से गर्दन तक अप्लाई करें. फिर 15- से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद पानी से अच्छी तरह से धो लें. ऐसा आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं.

Advertisement

स्किन के लिए कितना फायदेमंद है टमाटर- (How beneficial is tomato for the skin)

टमाटर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुहांसों और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट सनबर्न से होने वाली जलन को कम करने में मदद कर सकते हैं. इतना ही नहीं टमाटर स्किन को चमकदार बनाने और झुर्रियों से राहत दिलाने में मददगार है. 

Advertisement

Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Caste Census: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, जाति जनगणना करवाएगी केंद्र सरकार | Breaking News