घर पर कैसे बनाएं मार्केट जैसा दही, Dahi जमाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

Dahi Kaise Jamaye: दही को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. घर पर मार्केट जैसा दही जमाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Curd At Home: घर पर कैसे जमाए दही.

Tips To Make Curd At Home: गर्मी के मौसम में दही का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. दही में कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, फॉस्फोरस और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. दूध के मुकाबले दही को सेहत के लिए अधिक फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि दही खाने से पाचन संबंधी समस्याएं नहीं होतीं. जिन लोगों को पाचन से जुड़ी परेशानी या पेट से जुड़ी बीमारी होती है उन्हें दूध खाने से परहेज करने को कहा जाता है, लेकिन दही के सेवन की सलाह दी जाती है. खाने में हर दिन दही को शामिल किया जा सकता है. लेकिन हर दिन बाजार से दही नहीं लाना चाहते हैं और घर पर मार्केट जैसा परफेक्ट दही जमाना चाहते हैं तो आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं घर पर कैसे जमाए दही.

ये भी पढ़ें- गर्मियों में एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

Photo Credit: Canva

दही जमाने का सही तरीका-How To Make Curd At Home:

दही जमाने के पहले एक बड़े बर्तन में दूध को अच्छे से उबाल लें और इसे थोड़ा गाढ़ा कर लें. उसके बाद एक कटोरी में दो चम्मच दही का जामन लें और चम्मच की मदद से उसे अच्छे से फेंट लें. दही को जमाने से पहले इस बात का ध्यान रखना है कि दूध हल्का सा गर्म हो. बहुत से लोग दूध को एकदम ठंडा होने पर उसमें जामन डालते हैं. इससे दही ठीक से नहीं जमता. गर्म दूध में जामन डाल देते हैं तो दही पानी छोड़ देता है. ऐसे में गुनगुने दूध में जामन डालें. इससे एकदम परफेक्ट दही तैयार होगा. दही जमाने के लिए आपको हमेशा फुल क्रीम दूध का ही इस्तेमाल करना है, इससे दही एकदम बाजार जैसा सख्त जमेगा. दही में जामन डालने के बाद इसे ढक कर किसी गर्म जगह पर रखे और इसे 6-7 घंटे तक छुए नहीं. बेहतर होगा आप रात को जामन डाल कर दही जमाए. लो अगले दिन मार्केट जैसा दही बनकर तैयार है. 

 Benefits of Cashew in Hindi | काजू खाने के फायदे, हेल्‍दी हार्ट, ग्‍लोइंग स्‍किन व होंगे और कई लाभ

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kerala Murder Mystery: नशे में अपनी पत्नी को धमकाना पड़ा महंगा, खुला एक पुराने हत्याकांड का राज़