Curry Leaves Tea: सर्दियों के मौसम में रोज पीएं करी पत्ता चाय, मिलेंगे ये चमत्कारिक फायदे

Curry Leaves Tea Benefits: देश भर में लगातार बढ़ती ठंड हाड़ कांपा रही है. एक तरफ ठंड की मार तो दूसरी तरफ कोरोना का खतरा. ऐसे में अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. शरीर को सेहतमंद रखने और ठंड से बचाने के लिए आप करी पत्ता चाय का सेवन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Curry Leaves Tea: करी पत्ता को कई तरह की डिशेज में स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Curry Leaves Tea Benefits In Winter: देश भर में लगातार बढ़ती ठंड हाड़ कांपा रही है. एक तरफ ठंड की मार तो दूसरी तरफ कोरोना (Corona) का खतरा. ऐसे में अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है. शरीर को सेहतमंद रखने और ठंड (Cold Wave) से बचाने के लिए आप करी पत्ता चाय का सेवन कर सकते हैं. करी पत्ता इंडियन किचन में मौजूद एक ऐसा मसाला है. जिसे कई तरह की डिशेज में स्वाद और सुगंध को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर पड़ जाती है, जिससे चलते सर्दी-जुकाम जैसी कॉमन समस्याएं परेशान करने लगती है. सर्दी से बचाने और इम्यूनिटी को बढ़ाने के अलावा करी पत्ता चाय पीने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

करी पत्ता चाय पीने के फायदे- Curry Patta Chai Ke Fayde:

1. इम्यूनिटी के लिए)

करी पत्ता चाय के सेवन से इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद मिल सकती है. करी पत्ता में आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए, फॉस्फोरस जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

Immunity: इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए अभी से शुरू कर दें इन फूड्स को खाना, बीमारियों से रहेंगे दूर

2. स्ट्रेस के लिए)

आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम सभी अपनी सेहत को लेकर लापरवाह होते जा रहे हैं. जिससे चलते स्ट्रेस जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं. अगर आप स्ट्रेस की समस्या को कम करना चाहते हैं तो आप करी पत्ता चाय का सेवन कर सकते हैं. इससे स्ट्रेस को कम कर दिमाग को शांत रख सकते हैं. 

Advertisement

Homemade Cake Recipe: न्यू ईयर पार्टी के लिए ऐसे बनाएं स्वाद और सेहत से भरपूर होल व्हीट केक

3. पाचन के लिए)

अगर आप भी पाचन संबंधी समस्या से परेशान है तो आप रोजाना सुबह करी पत्ता चाय का सेवन करें. इसमें मौजूद गुण पाचन को बेहतर बनाने और मल त्याग को आसान बनाने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

4. मोटापा के लिए)

ठंड के मौसम में ज्यादातर लोगों में वजन बढ़ने की समस्या देखी जाती है. इसका एक कारण है ज्यादा तेल मसालेदार खाना. अगर आप अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और वजन को कम करना चाहते हैं, तो करी पत्ता चाय का सेवन कर सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10