Gobhi Manchurian: बाजार से ज्यादा घर पर क्रिस्पी बनेगा गोभी मंचूरियन, बस अपना लें एक्सपर्ट की बताई ये सीक्रेट टिप्स

बाजार या होटल की गोभी वाला वो क्रिस्प घर के गोभी मंचूरियन में नहीं आता. ऐसा क्रिस्पी गोभी मंचूरियन बनाने के लिए आपको कुछ टिप्स आजमाने होंगे. शेफ पंकज भदोरिया ने क्रिस्पी गोभी मंचूरियन बनाने की कुछ सीक्रेट टिप्स शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अब घर पर बनाएं बाजार जैसा क्रिस्पी गोभी मंचूरियन.

Gobhi Manchurian Recipe: घर पर गोभी मंचूरियन बनाते समय क्या आपकी भी ये शिकायत रहती है कि मंचूरियन की गोभी नर्म हो जाती है. बाजार या होटल की गोभी वाला वो क्रिस्प घर के गोभी मंचूरियन में नहीं आता. ऐसा क्रिस्पी गोभी मंचूरियन बनाने के लिए आपको कुछ टिप्स आजमाने होंगे. शेफ पंकज भदौरिया ने क्रिस्पी गोभी मंचूरियन बनाने की कुछ सीक्रेट टिप्स शेयर किए हैं, जिन्हें आजमा कर आप एकदम क्रिस्पी मंचूरियन घर में ही बना सकते हैं. 

KurKuri Bhindi: बिना तेल के बनाए एकदम कुरकुरी भिंडी, नोट करें शेफ कुणाल की ये यूनिक रेसिपी 

ऐसे बनाएं गोभी मंचूरियन

गोभी मंचूरियन की रेसिपी वैसी ही है जैसे आप हमेशा बनाते रहे होंगे. सबसे पहले गोभी को काट लें. मैदे के बैटर में उसे डीप कर फ्राई करें. इसके बाद लहसुन, अदरक और प्याज को भून कर, उसमें ग्रीन चिली सॉस, रेड चिली सॉस, सोया सॉस और टमाटर सॉस मिक्स करें. आखिर में पानी में कॉर्न फ्लोर मिलाकर इस ग्रेवी में मिक्स करें. ग्रेवी थिक होते ही इसमें गोभी मिक्स कर दें. इस रेसिपी से आप टेस्टी गोभी मंचूरियन तैयार कर सकते हैं लेकिन वो क्रिस्पी नहीं होगा. क्रिस्पी बनाने के लिए ये टिप्स जरूर अपनाएं.

Aam Panne Recipe: तेज गर्मी में लू से बचने के लिए जरूर पिएं आम का पना, शरीर में घोल देगा ठंडक, ये रही रेसिपी

क्रिस्पी गोभी मंचूरियन की सीक्रेट टिप्स

  • गोभी को काटते समय ये ध्यान रखें कि सारे पीसेस एक बराबर आकार में कटे हों.
  • गोभी को काटने के बाद, उसे धोकर नमक और सिरके के पानी में भिगो कर रख दें. 
  • बैटर के लिए बराबर मात्रा में मैदा और कॉर्न फ्लोर मिलाएं. साथ में कश्मीरी लाल मिर्च और नमक भी मिलाएं. पानी डालकर थिक घोल बना लें.
  • गोभी को छन्नी पर लेकर पूरी तरह पानी सुखा लें. उसके बाद उस पर मैदा बुरकें. ऐसा करने से बैटर की परत अच्छे से चढ़ेगी.

गर्मी में खानी चाहिए इन 4 आटे की रोटियां, शरीर रहता है ठंडा और इम्यून सिस्टम भी होता है बूस्ट

  • अब गोभी को बैटर में डिप करें. सब अच्छे से मिक्स कर ऊपर से फिर कॉर्न फ्लोर और मैदा बुरकें. 
  • मिक्स करने के बाद मीडियम आंच पर तलें.
  • सारी गोभी तलने के बाद तेल को तेज गर्म करें. एक छन्नी पर गोभी को लेकर एक बार फिर गर्मागर्म तेल में डिप करें और निकाल लें. 
  • इस तरह से तैयार किए गए मंचूरियन ग्रेवी में मिक्स होने के बाद भी क्रिस्पी लगेंगे. 
Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking