पेट्स के साथ केक बना रहा था लड़का, बेसर्ब कुत्तों ने किया ऐसा काम कि पड़ा पछताना, Pet Lovers जरूर देखें वीडियो

डिश बनाने के चक्कर में किचन का टेबल बैटल ग्राउंड बन गया, जहां डिश बनाने वाले को अपने इंग्रीडिएंट्स के लिए अच्छी खासी कसरत करनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cooking With Beagles: लोगों को अपने पेट्स पसंद होते हैं और वे उनके लिए तरह-तरह के डिश बनाना चाहते हैं. लेकिन कभी कभी उनके लिए यह करना काफी मुश्किल भी साबित हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बीगल्स पप्पीज के लिए कैरेट केक बनाने की कोशिश में किचन में अच्छा खासा बवाल मच गया. डिश बनाने के चक्कर में किचन का टेबल बैटल ग्राउंड बन गया, जहां डिश बनाने वाले को अपने इंग्रीडिएंट्स के लिए अच्छी खासी कसरत करनी पड़ी.

डिश से ज्यादा पसंद आ गए इंग्रीडिएंट्स

इंस्टाग्राम पर beagleskiko नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो का कैप्शन है कुकिंग विद बीगल्स. वीडियो में एक व्यक्ति अपने दो बीगल्स पप्पीज के साथ कैरेट केक बनाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. हालांकि दोनों पप्पीज को डिश का इंतजार करने का सब्र नहीं है और वे इंग्रीडिएंट्स पर ही टूट पड़ते हैं. हर बार इंग्रीडिएंट्स के टेबल पर आते ही दोनों पप्पीज मौका मिलते ही उस पर टूट पड़ते है और डिश बनाने वाले की हर कोशिश असफल साबित होती है. पप्पीज कैरेट, ब्रोकली और यहां तक कि गुंथा आटा भी चट कर जाते हैं.

12 करोड़ लोगों ने देखा

इस वीडियो को अब तक 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है और लगभग 30 लाख लोगों ने पसंद किया है. इस वीडियो पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए हैं. कई लोगों ने डॉग्स को ठीक तरह से ट्रेंड नहीं किए जाने की बात कही. वहीं एक यूजर ने कहा- अच्छा है आपके डॉग्स को कैरेट जैसे न्यूट्रिएंट्स फूड पसंद है. एक दूसरे यूजर ने कहा- फाइनल डिश बनने से पहले ही दोनों पप्पीज अपना डिनर पूरा कर चुके थे.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Kathavachak, Social Media पर Viral हो रहे बाबाओं को लेकर Rambhadracharya ने क्या कहा? | NDTV