Chewing Guava Leaves Benefits: फलों को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन कुछ फल ऐसे भी हैं जिनके पत्ते और बीज भी सेहत में कमाल हैं. अमरूद एक ऐसा ही फल है. अमरूद का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. इसका खट्टा-मीठा स्वाद हर किसी को पसंद आता है. लेकिन सिर्फ अमरूद ही नहीं, इसके पत्ते भी सेहत के लिए गुणकारी माने जाते हैं. रोजाना अमरूद की पत्तियां चबाने से शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. आपको बता दें कि अमरूद में मैग्नीज, पोटैशियम, विटामिन, विटामिन सी, मिनरल, लाइकोपीन, फाइबर जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाते हैं, तो इससे पाचन संबंधी समस्या से लेकर मुंह के छाले तक की समस्या से राहत मिल सकती है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं अमरूद के पत्ते चबाने के फायदे.
अमरूद के पत्ते चबाने के फायदे- (Amrood Ke Patte Khane Ke Fayde)
1. पाचन-
सुबह खाली पेट अमरूद की पत्तियां चबाने से पाचन और पेट संबंधी समस्याओं से राहत मिल सकती है. अगर आप पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं तो आप बासी मुंह अमरूद के पत्ते चबा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आज क्या बनाऊं: स्वाद ही नहीं सेहत का खजाना है इस चीज से बना थेपला, फटाफट नोट कर लें रेसिपी
2. मोटापा-
क्या आप जानते हैं सुबह खाली पेट अमरूद के पत्ते चबाने से वजन को कम करने में मदद मिल सकती है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. इनमें मौजूद गुण आपके वजन को मैनेज करने में मदद कर सकते हैं.
3. मुंह के छाले-
कई लोगों को गर्मी हो या सर्दी मुंह के छाले काफी परेशान करते हैं. अगर आपको भी बार-बार छालों की समस्या परेशान करती है तो आप खाली पेट अमरूद के पत्ते चबा सकते हैं.
4. इम्यूनिटी-
अमरूद के पत्तों में विटामिन सी जैसे गुण पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार हैं. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने और शरीर को हेल्दी रखने में मददगार है.
हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)