शेफ विकास खन्ना ने मोनालिसा को खिला दिया भारतीय खाना, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो

भारतीय खाने का आनंद ले रही मोना लिसा की एक और तस्वीर शेफ विकास खन्ना ने शेयर की है. जिसमें वो मुल्तान के पारंपरिक फ्लैटब्रेड का स्वाद चखते हुए नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शेफ विकास खन्ना एआई फोटोज शेयर कर रहे हैं, जो वाकई मजेदार हैं.

भारतीय खाने का एक अपना ही अलग फैनबेस है. ये सिर्फ भारत मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है! फेमस सेलेब्स से लेकर फिटनेस को लेकर बहुत ज्यादा सजग लोगों के लिए भी घर के खाने से अच्छा और पौष्टिक कुछ नहीं होता. आप भी इस बात से सहमत हैं ना? बता दें कि शेफ विकास खन्ना भी इस बात को मानते हैं, यहां तक ​​कि उन्होंने मोनालिसा को भी देसी खाना खिला दिया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए सेलिब्रिटी शेफ ने "डोली की रोटी" का आनंद लेते हुए मोनालिसा की एक फोटो शेयर की है. मोनालिसा को परोसे गए खाने के बारे में बात करते हुए शेफ ने कहा कि यह "मुल्तान की एक पारंपरिक रोटी है जहाँ से उनकी माँ और उनका परिवार है. शेफ ने कहा कि फर्मेंटेड गेहूं के आटे को मसालेदार दाल से भरा जाता है और फिर इसे फ्राई किया जाता है. उनकी पोस्ट में लिखा था, "आखिरकार, मोनालिसा एक "डोली की रोटी" खा रही हैं. एआई को धन्यवाद. यह मुल्तान (जहां से मेरी मां का परिवार है) की पारंपरिक रोटी है. हर गर्मियों में मेरी नानी इसे लगभग एक बड़ी दावत में इसे बनाती थीं. फ्रर्मेंटेड गेहूँ के आटा में मसाले वाली दाल से भरा हुआ तेल में बेहतरीन तरीके से फ्राई की गई ये रोटी मेरे पसंदीदा खानों में से एक है."

नारियल के तेल में मिलाकर बस 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं ये चीज, 2 हफ्तों में दिखेगा कमाल का असर

यहां देखें शेफ विकास खन्ना ने जो पोस्ट शेयर की है

Advertisement

पोस्ट को इंटरनेट पर धूम मचाने में ज्यादा समय नहीं लगा. खाने के शौकीनों ने कमेंट बॉक्स में अपनी सोच भी शेयर की.

Advertisement

राधिका मदान ने बताया 'Vegan' बनने के बाद किस तरह बदल गई उनकी लाइफ- Watch Video

एक यूजर ने लिखा, 'वैसे इंडियन फूड खाने के बाद ये ज्यादा खुश नजर आ रही हैं.'

मोना लिसा की पहले आई एक ऐसी ही एआई फोटो का जिक्र करते हुए, एक व्यक्ति ने लिखा, "अब बहुत हो गया मोना लिसा. बेचारी को सास लेने दो. खाने से फुर्सत दो. पेरिस के लौवर में टूरिज्म कम न हो जाए !! वैसे ये बहुत अच्छा है!!.

Advertisement
Advertisement

इससे पहले भी विकास खन्ना कई भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखते हुए मोना लिसा की एआई फोटो शेयर कर चुके हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ठीक है, मैंने एआई के साथ ऐसा किया. मोनालिसा भारतीय खाने का लुत्फ उठा रही हैं.

तो आपको इसके बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट में बताएं.​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?